रांची: जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन रोके जाने का अभियान चलाने वाले छात्र नेता देवेंद्रनाथ महतो को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। नामकुम के सदाबाहार चौक पर छात्रों के साथ जेएसएससी ऑफिस घेराव करने जा रहे देवेंद्रनाथ महतो पर पुलिस ने लाठियां बरसाई और उसके बाद उसे हिरासत में ले लिया। देवेंद्रनाथ के साथ प्रदर्शन कर रहे अन्य छात्रों को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उन्हे जेएसएससी ऑफिस तक जाने नहीं दिया।
रांची:JSSC कार्यालय घेराव के दौरान छात्र नेता देवेंद्रनाथ महतो पर पुलिस ने बरसाई लाठियां, घसीटते हुए गाड़ी में बैठाया@JbkssArmy @RKMahto8210 @JairamTiger @TigerJairam1932 @MotilalJBKSS @DevendraNathMa9 #JLKM #jssc #jsscprotest #jssccgl #jairammahto pic.twitter.com/9zGLLoQlVc
— Live Dainik (@Live_Dainik) December 16, 2024
अश्विनी वैष्णव से बात कराएं तुमको, बक्सर तक बैठकर जाना है, भतीजा DRM है हमारा, बेटिकट यात्री ने TTE पर दिखाया रौब
सोमवार को छात्र संगठनों द्वारा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन रोके जाने के एलान के बावजूद बड़ी संख्या में अभ्यर्थी जेएसएससी कार्यालय पहुंचे। छात्र संगठनों के घेराव को देखते हुए जेएसएससी ऑफिस के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है, पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। अभ्यर्थियों के अलावा किसी को भी जेएसएससी ऑफिस आने की अनुमति नहीं दी गई है। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन दो शिफ्ट में की गई है। उम्मीदवारों को अपने पासपोर्ट साइज फोटो के साथ सभी प्रमाणपत्र की ओरिजनल और सेल्फ अटेस्टेड फॉटोकॉपी ले जानी है। सोमवार को 450 उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन किया जाएगा. जिसके लिए आयोग और प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। JSSC कार्यालय जाने वाले सभी मार्गों पर बैरीकेडिंग और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। कार्यालय परिसर भी छावनी में तब्दील है। वज्र वाहन, वाटर कैनन से लेकर 2500 जवान मौके पर तैनात किए गए है।
सोमवार को राज्य के अलग अलग हिस्सों से छात्रों के पहुंचने की बातें कही गई थी लेकिन भारी सुरक्षा के कारण जेएसएससी कार्यालय घेराव करने वाले छात्र कार्यालय के आसपास पहुंच नहीं पाये।