बोकारोः भारतीय जनता पार्टी को जिला में बड़ा झटका लगा है । चुनावी मौसम में पार्टी के कई अहम कार्यकर्ताओं ने लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) का दामन थाम लिया है । बोकारो में आयोजित कार्यकर्ता मिलन समारोह में कई नेताओं ने पाला बदल लिया । प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान विशेष रूप से मौजूद रहे जिनकी मौजूदगी में जमशेदपुर औऱ बोकारो के बीजेपी कार्यकर्ताओं को पा्र्टी में शामिल कराया गया ।
बीजेपी के एसटी मोर्चा को बड़ा झटका
वीरेंद्र प्रधान ने बीजेपी छोड़ कर आए रवि चौबे और एसटी मोर्चा के जिला संयोजक अशोक सोरेन के साथ सैकड़ों की संख्या में जमशेदपुर बोकारो के नेताओं और कार्यकर्ताओं को पार्टी में शामिल कराया। इस दौरान बीजेपी छोड़ कर आए रवि चौबे ने कहा कि मार्च महीने में हमने बाबूलाल मरांडी के समक्ष भाजपा में शामिल होने का काम किया था। लेकिन पार्टी ने मुझे कोई सम्मान नहीं दिया। भाजपा में नेताओं और कार्यकर्ताओं का कोई सम्मान नहीं है।
जिस कारण हमने गरीब मजदूर की लड़ाई लड़ने वाले चिराग पासवान के प्रति आस्था व्यक्त कर पार्टी में शामिल होने का काम किया है।
बाबूला
एलजेपी (राम विलास ) के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य एक है आज जिन नेताओं ने हमारे पार्टी का दामन थामा है उन्होंने सिर्फ आंगन बदला है। हमारा उद्देश्य एक है और देश के प्रधानमंत्री को चिराग पासवान अपना गुरु मानते हैं ।हम लोग साथ मिलकर काम करेंगे।