रांचीः बीजेपी नेता अनिल टाइगर की बुधवार को हुई हत्या के विरोध में विधानसभा से लेकर सड़क तक बीजेपी के साथ आजसू और जेडीयू के विधायकों और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। रांची बंद के दौरान बीजेपी के कई नेताओं को कार्यकर्ताओं को प्रशासन ने एहतियातन हिरासत में ले लिया। नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी कोतवाली थाना पहुंचकर अपने कार्यकर्ताओं को छुड़ाने पहुंचे।भाजपा नेता प्रतुल शाहदेव को पुलिस ने एहतियातन हिरासत में ले लिया है, क्योंकि NDA नेताओं ने भाजपा नेता अनिल टाइगर की हत्या के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है।उन्होंने कहा, “अपराधियों को पकड़ने के बजाय, शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे राजनीतिक नेताओं को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया जा रहा है।”
रांची में बीजेपी नेता अनिल टाइगर की हत्या पर आक्रोश में विपक्षी दल, जयराम महतो ने भी आजसू-बीजेपी के रांची बंद का किया समर्थन
अनिल टाइगर की हत्या को लेकर नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि”कल दिन दहाड़े थाने से लगभग 100-125 मीटर की दूरी पर भाजपा के ग्रामीण जिला के महामंत्री अनिल टाइगर महतो को अपराधियों द्वारा गोली मारी गई और उनकी मौत हो गई। यह पहली घटना नहीं है। रांची और झारखंड में लगातार अपराधियों के द्वारा यह हत्याएं हो रही हैं। कल की घटना से हम सभी स्तब्ध हैं कि अपराधियों ने अनिल टाइगर की हत्या की और रांची जिला पुलिस प्रशासन उनके चरित्र की हत्या कर रहा है। पुलिस ने जिस प्रकार का बयान दिया… उससे समझा जा सकता है कि पुलिस किस प्रकार से कार्रवाई कर रही है… हमें जानकारी मिली है कि जिस अपराधी को पकड़ा गया है उसे जनता द्वारा पकड़ा गया है। पुलिस इनाम और प्रमोशन के लिए दिखा रही है कि (अपराधी को) पुलिस ने पकड़ा है… पुलिस की कोई गंभीरता नहीं है… आप सोच सकते हैं कि राज्य में क्या स्थिति है…”
रांचीःअनिल टाइगर की हत्या को लेकर बीजेपी का रांची बंद
रातू रोड़ के काठीटांड में आगजनी कर सड़क को किया गया जाम@BJP4Jharkhand pic.twitter.com/LgKTQmms5a
— Live Dainik (@Live_Dainik) March 27, 2025
64 साल बाद पूरा हुआ मोहब्बत का ख्वाब, बुजुर्ग जोड़े की हुई अनोखी शादी; इंटरनेट पर हलचल
वहीं विधानसभा परिसर में प्रदर्शन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि “…हर दिन लूट, डकैती और हत्या की घटनाएं हो रही हैं। यह जंगल राज है। यहां(झारखंड में) कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है।”भाजपा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा, “झारखंड अपराध और अपराधियों के चंगुल में है… वहां की जो सत्तारूढ़ पार्टी है वह अपराधियों को संरक्षण देने का काम कर रही है जिससे अपराधियाों का मनोबल बढ़ गया है…सरकार में अगर दम है तो उन्हें अपराधियों को पकड़कर जनता के सामने लाने का काम करना चाहिए…”