रांचीः कांके में बीजेपी नेता अनिल टाइगर की हत्या को लेकर बीजेपी ने हेमंत सोरेन सरकार पर जबरदस्त हमला किया है। एक बाद एक करके बीजेपी के दिग्गज नेता अनिल टाइगर के परिजनों से मिलने अस्पताल पहुंचे और हेमंत सरकार पर कानून-व्यवस्था की बदहाली का आरोप लगाया ।
बीजेपी नेताओं ने हेमंत सरकार को घेरा
पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा जघन्य हत्याकांड हुई और अपराधियों का मनोबल बहुत ऊंचा है । हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने हेमंत सोरेन से कानून व्यवस्था संभालने में विफलता का आरोप लगाते हुए इस्तीफा मांगा । रांची विधायक सीपी सिंह ने भी अनिल महतो टाइगर को श्रद्धांजलि दी और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए ।
आज रिम्स पहुंचकर भाजपा रांची ग्रामीण जिला महामंत्री और पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल महतो टाइगर जी को अंतिम श्रद्धांजलि दिया और शोक संतप्त परिजनों से मिलकर दु:ख की इस घड़ी में उनका ढांढस बंधाया।
राजधानी रांची के बीचों-बीच दिनदहाड़े भाजपा नेता की निर्मम हत्या हेमंत सरकार की कानून… pic.twitter.com/uKYJ6qYwBp
— CP Singh (@bjpcpsingh) March 26, 2025
जयराम महतो ने किया बंद का समर्थन
जयराम महतो ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि रांची में राज्य के सभी विधायक मौजूद हैं और इस दौरान सरेआम गोली मारी गई है। जयराम महतो ने कहा कि जेएलकेएम झारखंड बंद का समर्थन करता है । उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस और प्रशासन सिर्फ एक तारीख का इंतजार करते हैं और वेतन से नई चीजें खरीदने की योजना बनाते हैं। अपराधी कानून- व्यवस्था को जेब में लेकर चल रहे हैं।
अनिल महतो जी के हत्या के विरोध में कल रांची बंद का JLKM समर्थन करता है । अपराधियों पे कोई लगाम नही लगा पाई है सरकार, एक के बाद एक हत्या होती जा रही है । pic.twitter.com/xELJwWmSfP
— JBKSS ARMY (@JbkssArmy) March 26, 2025
इंद्रजीत महतो उर्फ अनिल टाइगर की हत्या से आक्रोश
अपराधियों द्वारा दिन -दहाड़े भाजपा के राँची ग्रामीण जिला महामंत्री सह पूर्व जिला परिषद सदस्य इंद्रजीत महतो उर्फ अनिल टाइगर की गोली मारकर हत्या किए जाने को लेकर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त किया है।प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रमाकांत महतो ने कहा है कि राज्य में सरकार नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है, बल्कि राजधानी पूरी से तरह अपराधियों के गिरप्त में आ गयी है।सरकार और प्रशासन बालू बेचने और जमीन दलालियों में व्यस्त है।जंगल राज्य स्थापित हो गया है ।

आजसू ने किया है रांची बंद का एलान
बीजेपी ज्वाइन करने से पहले इंद्रजीत महतो पहले आजसू पार्टी में थे । सबसे पहले आजसू पार्टी ने ही रांची बंद का आह्दवान किया । सुदेश महतो सबसे पहले अनिल टाइगर को देखने के लिए पहुंचे थे । उन्होंने भी जमकर सरकार पर हमला बोला ।