रांची: देश भर के 50 लाख से ज्यादा श्रद्धालु प्रयागराज में लगे महाकुंभ में स्नान कर चुके है। देश के अलग-अलग हिस्सों से आम आदमी हो या खास आदमी हर कोई महाकुंभ में स्नान करने को बेताब दिख रहा है। झारखंड से भी कई वीआईपी और नेता कुंभ में स्नान कर चुकी है। महाकुंभ में स्नान की ताजा तस्वीर झरिया से बीजेपी विधायक रागिनी सिंह की आई है जिन्होने अपने पति की तस्वीर के साथ संगम में डुबकी लगाई है।
10 साल के मासूम क्षितिज की मां के साथ था सिपाही का अवैध संबंध! बच्चे ने देख लिया इसलिए आंखे फोड़ दी,उंगलियां तोड़ी फिर चाकू से गोद कर की हत्या
हिंदू धर्म में मान्यता है कि सुहागिन पत्नी अपने पति के साथ संगम में डुबकी लगाती है, लेकिन झरिया विधायक रागिनी सिंह ने त्रिवेणी घाट पर पति की तस्वीर के साथ स्नान किया। रागिनी सिंह ने ऐसा इसलिए किया कि उनके पति पूर्व विधायक संजीव सिंह अपने चचेरे भाई और झरिया की पूर्व विधायक पूर्णिया सिंह के पति की हत्या के मामले में जेल में बंद है। संजीव सिंह पिछले कई सालों से जेल में बंद है और स्वास्थ्य समस्या से जूझ रहे है।
झारखंड में दिल दहलाने वाली घटनाः बेटियों के सामने पिता की गला रेतकर हत्या, बच्चियों पर भी हमले की कोशिश
पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह की हत्या को लेकर जेल में बंद संजीव सिंह ने अपनी जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया था लेकिन कोर्ट ने उनकी अर्जी खारिज कर दी। 21 मार्च 2017 को धनबाद के सरायढेला स्टील गेट के पास नीरज सिंह समेत चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना में साजिशकर्ता के रूप में संजीव सिंह पर मामला दर्ज किया गया था। जिसमें संजीव सिंह समेत 11 लोग आरोपी बनाए गए थे। जिसमें एक नाम कुख्यात शूटर अमन सिंह का भी था। जिसकी धनबाद जेल के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।