रांचीः बीजेपी और आजसू के बीच सीट समझौता हो गया है । रांची में AJSU BJP की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात का एलान किया गया। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो की मौजूदगी में इसका एलान हुआ। हांलाकि एलान से पहले सुदेश महतो की पार्टी को उमाकांत रजक ने बड़ा झटका देते हुए जेएमएम ज्वाइन करने का एलान कर दिया है। फिलहाल आजसू की सीटें बढ़ सकती हैं।
एनडीए ने अपनी सीटों का बंटवारा कर दिया है। इसके तहत आजसू को दस सीट, जदयू को दो और एलजेपी को एक सीट दी गई है।
जानिए किन-किन सीटों पर हुआ है बीजेपी-आजसू में समझौता
- सिल्ली
- रामगढ़
- गोमिया
- ईचागढ़
- मांडू
- जुगसलाई
- डुमरी
- पाकुड़
- लोहरदगा
- मनोहरपुर
नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू को जमशेदपुर पश्चिमी और तमाड़ सीट दी गई है ।
एलजेपी को चतरा सीट
एनडीए के घटक दल लोजपा भी झारखंड में अपना प्रत्याशी देगी। प्रेस कांफ्रेंस में एनडीए की ओर से लोजपा के चतरा सीट दी गई है।
सीट शेयरिंग को लेकर अमित शाह और सुदेश महतो के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है । 29 सितंबर को दोनों नेताओं ने दिल्ली में मुलाकात करने के बाद लगभग सहमति बना ली थी । सूत्रों के मुताबिक सरयू राय जमशेदपुर पश्चिम और राजा पीटर तमाड़ से होंगे जदयू उम्मीदवार । जदयू में हाल ही में शामिल हुए दोनेता ही होंगे झारखंड में जदयू उम्मीदवार.जदयू के हिस्से में जमशेदपुर पश्चिम और तमाड़ दो सीटें आई हैं । जमशेदपुर से सरयू राय का उम्मीदवार होना तय है उसी तरह तमाड़ से राजा पीटर जदयू उम्मीदवार हो सकते हैं जो हाल ही में जदयू में शामिल हुए हैं ।
चतरा में राजद और लोजपा आर आमने सामने होंगे । चतरा से राजद के एक मात्र विधायक हैं सत्यानंद भोक्ता । चतरा सीट लोजपा को मिली है,जबकि राजद की सीटिंग सीट होने की वजह से यह इंडिया ब्लॉक की तरफ से राजद को मिलना भी तय माना जा ररहा है ।
राजद के इकलौते विधायक सत्यानंद भोक्ता का चतरा से चुनाव लड़ना संभव नहीं है क्योंकि चतरा सीट एससी के लिए रिजर्व है जबकि भोक्ता जाति को एससी कैटेगरी से निकालकर एसटी का दर्जा दिया जा चुका है ।