Bihar Bridge Collapsed: बिहार में एक और निर्माणाधीन पुल का हिस्सा गिरने की सूचना सामने आ रही है। समस्तीपुर में निर्माणाधीन बख्तियारपुर- ताजपुर गंगा महासेतु का स्पैन रविवार की देर शाम शाम अचानक गिर गया। हादसे से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना नंदनी लगुनिया रेलवे स्टेशन के पास की है, जहां दो पिलरों के बीच स्पैन लगाने का काम चल रहा था। इसी दौरान अचानक स्पैन धराशायी हो गया। इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
हादसे को छुपाने के लिए कंपनी के अधिकारी ने रात के अंधेरे में ही जेसीबी की मदद से धराशायी हुए स्पैन के मलबे को मिट्टी के अंदर दबा दिया। सबूत मिटाने की यह कोशिश विफल रही। आसपास के लोगों का कहना है कि लगता है कि लापरवाही को छिपाने के लिए ऐसा किया गया है। यह कही ना कही पुल की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा कर रहा है।
पिछले कई वर्षों से बन रहा यह पुल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इस पुल की आधारशिला 2011 में रखी गयी थी। जिसका निर्माण 2016 में पूरा होना था। लेकिन आज तक यह बनकर तैयार नहीं हुआ है। 1603 करोड़ रुपये की लागत होने वाले इस पुल का 60 फीसदी काम ही पूरा हो पाया है। जिसमें 1000 करोड़ से अधिक खर्च भी हो चुका है।
झारखंड पुलिस में बहाली के दौड़ रही तीन युवतियों को हाइवा ने कुचला, दो की मौत, एक की हालत गंभीर