दुमकाः जिले के कुरमाहाट हॉल्ट के पास सड़क किनारे दौड़ रही तीन युवतियों को तेज रफ्तार हाइवा ने कुचल दिया है। जिसमें से दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गई। तीनों युवती झारखंड पुलिस में बहाली परीक्षा की तैयारी के लिए दौड़ लगा रही थी।
झारखंड में फिर बिगड़ेगा मौसम, 2 दिन बारिश की चेतावनी, जानें मौसम का मिजाज
हादसे से नाराज लोगों ने 9 घंटे से ज्यादा समय तक दुमका-भागलपुर रोड़ को जाम किया रखा। इस दौरान कुजी कुरमाहाट के समीप गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई।मृतका प्रियंका देवी (26 वर्ष) और सोनी देवी (20 वर्ष) दोनों आपस में चचेरी गोतनी थीं. घायल युवती पूजा कुमारी (18 वर्ष) गांव की ही है।