लोहरदगाः सेन्हा थाना क्षेत्र में लोहरदगा के चार बच्चे कोयल नदी में नहाने गए थे इस दौरान तीन बच्चे बालू में फँस कर डूब गए हैं । बच्चों की तलाश के लिए बड़े पैमाने पर राहत और बचाव कार्य चल रहा है । घटना कोयल नदी की है । भड़गांव इलाके की है । डूबने वाले छात्र ग्यारहवीं के छात्र हैं । इस बुधवन उराँव ने ग्रामीणों को इसकी ख़बर दी । डूबने वाले दो बच्चों के नाम हैं नीलकंठ महली जो लोहरदगा के बरवाटोली का रहने वाला है । जबकि दूसरे का नवनीत भगत है। तीसरे छात्र का नाम आयुष कुमार हैं । चारों छात्र स्कूटी से पहुंचे थे ।
बताया जा रहा है कि जब चारों बच्चे स्कूल पहुंचे तब तक स्कूल का गेट बंद हो चुका था और इंट्री नहीं मिली जिसके बाद ये लोग स्कूटी से कोयल नदी में नहाने चले और हादसे के शिकार हो गए ।
राहत और बचाव कार्य जारी
सेन्हा थाना पुलिस मौके पर पहुंची है। इसके अलावा काफी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद हैं। बच्चों की सकुशल बरामदगी को लेकर राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है। घटना की सूचना मिलने के बाद बच्चों के स्वजन भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं। स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि मधुसूदन लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के चार बच्चे कोयल नदी में नहाने गए थे।इस दौरान तीन बच्चे गहरे पानी में डूब गए।
तीनों बच्चे लोहरदगा के रहने वाले
बच्चों की तलाश के लिए बड़े पैमाने पर राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है। घटना सेन्हा थाना क्षेत्र के नंदगांव कोयल नदी भड़गांव इलाके की है। डूबने वाले किशोर ग्यारहवीं के छात्र हैं। बच्चों के डूबने की जानकारी ग्रामीण बुधवन उरांव ने अन्य ग्रामीणों को दी। डूबने वाले बच्चों में लोहरदगा के बरवाटोली निवासी नीलकंठ महली, जुरिया निवासी नवनीत भगत और राजा बंगला निवासी आयुष कुमार शामिल है। चारों लड़कें स्कूटी से नंदगांव पहुंचे थे। चारो नहाने के लिए नदी में उतरे थे। इसी दौरान तीन बच्चे गहरे पानी में डूब गए।