गिरिडीहः बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी धनवार से अपना नामांकन कर रहे हैं । वो बीजेपी के प्रत्याशी हैं। पर्चा दाखिल करने से पहले उन्होंने मां का आशीर्वाद लिया और पूजा अर्चना की। देखिए तस्वीरें
बाबूलाल मरांडी झारखंड की राजनीति में एक प्रमुख और प्रभावशाली नेता हैं। उनका राजनीतिक सफर झारखंड के गठन के बाद से लेकर अब तक काफी उतार-चढ़ावों से भरा रहा है। उनका जन्म 11 जनवरी 1958 को झारखंड के गिरिडीह जिले में हुआ था और वे संथाल जनजाति से आते हैं।
मरांडी झारखंड के पहले मुख्यमंत्री थे और झारखंड के गठन के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के टिकट पर 15 नवंबर 2000 को इस पद पर आसीन हुए। उनके कार्यकाल के दौरान राज्य में बुनियादी ढांचे और विकास की कई महत्वपूर्ण योजनाओं की शुरुआत हुई थी।
हालांकि, कुछ समय बाद उन्होंने बीजेपी से अलग होकर एक नई पार्टी का गठन किया जिसका नाम “झारखंड विकास मोर्चा (प्रजातांत्रिक)” था। इस पार्टी के जरिये उन्होंने झारखंड के आदिवासी समाज और ग्रामीण इलाकों की समस्याओं को लेकर आवाज उठाई। इसके बाद, मरांडी की पार्टी को राज्य में विशेष लोकप्रियता मिली, खासकर संथाल परगना इलाके में।
वर्ष 2020 में बाबूलाल मरांडी ने दोबारा बीजेपी में वापसी कर ली और झारखंड की राजनीति में बीजेपी का प्रमुख चेहरा बन गए ।