डेस्क: क्रिसमस के दिन कजाकिस्तान में बड़ा विमान हादसा हुआ है। अजरबैजान यात्री विमान रूस जाते समय क्रैश कर गया है। इस विमान में 67 यात्री सवार थे, जिसमें 5 क्रू मेंबर थे। हादसे में 42 यात्रियों की मौत हो चुकी है और 25 लोग हादसे में बच गए है।
अजरबैजान से रूस जा रही फ्लाइट क्रैश, 42 लोगों की मौत#crashed #Kazakhstan pic.twitter.com/b0zkFHbWeY
— Live Dainik (@Live_Dainik) December 25, 2024
बॉस के साथ शारीरिक संबंध बनाओ; पत्नी को मिला पति का फरमान, नहीं मानी तो दे दिया तलाक
बताया जा रहा है कि विमान अजरबैजान के बाकू से रूस के चेचन्या की राजधानी ग्रोजनी जा रहा था। पंक्षियों के झूंड के टकराने की वजह से लैंडिंग के कोशिश के दौरान प्लेन हल्का सा झुका और जमीन पर आकर जोर से टकराया जिसके बाद जोरदार धमाका हुआ।
पलामू में कोयला लदे मालगाड़ी में लगी आग, स्टेशन मास्टर की समझदारी से टला बड़ा हादसा
इस पूरी घटना पर अजरबैजान एयरलाइंस ने बयान जारी कर कहा कि हादसाग्रस्त विमान एंबरेयर 190 एयरक्राफ्ट था। इसका नंबर था J2-8243, बाकू से ग्रॉन्जी रूट पर जा रहे इस विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी।अकातू से तीन किलोमीटर दूर इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान विमान क्रैश हो गया।