कोडरमाः मैट्रिक का प्रश्नपत्र लीक होने और पेपर रद्द होने के के बाद बुरी खबर कोडरमा से आई है जहां मैट्रिक परीक्षार्थियों को सेंटर से लेकर घर जा रही ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में ऑटो में सवार एक छात्रा की मौत हो गई और कई छात्राएं दुर्घटना में घायल हो गयी।
JAC Board Exam 2025:झारखंड में मैट्रिक का पेपर लीक होने के बाद साइंस और हिंदी की परीक्षा रद्द
इंदरवा स्थित परीक्षा केंद्र से मैट्रिक की परीक्षा देकर कमेडीह गांव की ओर लौट रही ऑटो चंद्रोडीह के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। तेज रफ्तार ऑटो के पलटने से कई छात्राएं घायल हो गई। गंभीर रूप से घायल छात्रा ज्योति राज को लेकर स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल पहुंचाया। प्रारंभिक उपचार के बाद उसे हजारीबाग मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गई। हादसे में घायल अन्य छात्राओं का इलाज कोडरमा सदर अस्पताल में चल रहा है।