पटनाः बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारी राजनीतिक दलों के साथ-साथ चुनाव आयोग ने भी तेज कर दिया है। बिहार विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को खत्म हो रहा है। उम्मीद जाहिर की जा रही है कि इस बार विधानसभा का चुनाव दो से तीन चरणों में हो सकता है। चुनाव की तारीख दिवाली और छठ महापर्व को देखते हुए तय की जाएगी। जून में चुनाव आयोग की टीम बिहार का दौरा भी करेगी।
UPSC टॉपर शुभम कुमार ने कर ली शादी, बिहार के IAS अधिकारी की पत्नी भी है टॉपर
चुनाव आयोग अब हर बूथ लेवर ऑफिसर को पहचान पत्र देने की तैयारी में है, जिससे वो घर-घर जाकर सत्यापन का काम कर सके। बिहार में मतदाता सूची अपडेट करने के लिए अभियान चलाया जाएगा, जिससे की 18 वर्ष से ज्यादा के आयु वाले युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जा सके। आयोग बिहार चुनाव तक इंटीग्रेटेड डैशबोर्ड शुरू करने की तैयारी में है। इसमें आयोग से संबंधित सभी सुविधाएं एक ही जगह उपलब्ध होंगी। आयोग मतदाताओं को नई सुविधाएं देने जा रहा है। अब मतदान केंद्र पर 1500 की जगह अधिकतम 1200 वोटर ही रहेंगे। घनी आबादी वाले इलाकों में अतिरिक्त पोलिंग बूथ बनाएं जाएंगे।
BJP के बाद अब सपा नेता का अश्लील वीडियो हुआ वायरल, शराब की बोतल के साथ युवती के साथ कर रहे है आपत्तिजनक हरकत
सूत्रों के अनुसार, मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार इसी महीने बिहार का दौरा कर सकते हैं। इस दौरान वे चुनावी तैयारियों का जायजा लेंगे। आयोग के अंतर्गत चुनावी प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों का प्रशिक्षण भी जारी है। आयोग की यह कोशिश है कि महाराष्ट्र, हरियाणा और दिल्ली की तरह बिहार में मतदाता सूची को लेकर कोई विवाद उत्पन्न न हो।इसी उद्देश्य से बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है।
तेजप्रताप के साथ ‘अनुष्का यादव’ के बाद अब आया ‘निशु सिन्हा’ का नाम, BJP नेता ने दो-दो प्रेमिका होने का किया दावा
बिहार में पिछली बार 2020 के विधानसभा चुनाव तीन चरणों में आयोजित किए गए थे
पहले चरण में 28 अक्टूबर 2020 को 71 सीटों पर मतदान हुआ था
दूसरे चरण में 3 नवंबर को 94 सीटों पर वोट डाले गए थे
जबकि तीसरे और अंतिम चरण में 7 नवंबर को 78 विधानसभा सीटों पर मतदान संपन्न हुआ था
इसके बाद 10 नवंबर 2020 को मतगणना कराई गई थी
2015 के चुनाव पांच चरणों में चुनाव संपन्न हुए थे