डेस्कः यूपी में हाईवे पर बीजेपी नेता के अश्लील हरकत के बाद अब समाजवादी पार्टी के नेता का कांड सोशल मीडिया पर बहुत तेजी के साथ वायरल हो रहा है। प्रयागराज के मेजा थाना क्षेत्र का मामला है जहां पर सपा नेता का एक वीडियो सामने आया है। इसमें वह एक युवती साथ अश्लील हरकतें करते नजर आ रहे। वहीं, युवती शराब की बोतल हाथ में पकड़े दिख रही है। वह बेड पर सपा नेता की गोद में बैठी है।
प्रयागराज : सपा नेता का महिला संग अश्लील वीडियो वायरल
पूर्व अध्यक्ष राम सागर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
DCP यमुनानगर विवेक चंद्र यादव ने रिपोर्ट दर्ज करने का दिया आदेश
मामला मेजा थाने से जुड़ा बताया जा रहा
#Prayagraj #SPLeader #ViralVideo #UPNews@samajwadiparty… pic.twitter.com/I5zZ8241Bp
— Live Dainik (@Live_Dainik) June 1, 2025
चार बहुओं की सास 30 साल के प्रेमी संग फरार, बेटों के दहेज में मिले गहने भी ले गई साथ
प्रयागराज में सपा नेता रामसागर उर्फ मुखिया यादव का एक कथित अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में वे एक युवती के साथ आपत्तिजनक हरकतें करते नजर आ रहे हैं, जबकि युवती शराब की बोतल पकड़े हुए उनकी गोद में बैठी दिख रही है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो मेजा लोहारी क्षेत्र का है और रामसागर पूर्व में साधन सहकारी समिति के अध्यक्ष रह चुके हैं। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद्र यादव ने मेजा थाने में रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिया है।
आदिवासी युवती से रांची में गैंगरेप, इटकी-बेड़ो के जंगल में बनाया हवस का शिकार
वीडियो में दिख रहा सपा नेता रामसागर उर्फ मुखिया यादव है। वह मेजा लोहारी का रहने वाला है और साधन सहकारी समिति के पूर्व अध्यक्ष थे। वीडियो में सामने आने के बाद डीसीपी यमुना नगर विवेक चंद्र यादव ने मामले में मेजा थाने में रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया है। वहीं, सपा नेता मुखिया यादव कहना है कि यह वीडियो फर्जी है। मुझे बदनाम करने के लिए मेरी ही पार्टी के एक विधायक की साजिश है। मैं इसकी शिकायत अफसरों से करूंगा।वीडियो वायरल होने के बाद DCP यमुनानगर विवेक चंद्र यादव ने रिपोर्ट दर्ज करने का दिया आदेश है।