पटनाः बिहार के कटिहार के रहने वाले यूपीएससी टॉपर शुभम कुमार ने एक जून को पटना में शादी कर ली। शुभम कुमार कि पढ़ाई पूर्णिया के विद्या बिहार स्कूल और बोकारो के चिन्मया विद्यालय में हुई है। 2020 में शुभम कुमार ने UPSC में टॉप किया था और वो 2021 बैच के आईएएस अधिकारी है। फिलहाल पटना जिले के बाढ़ में सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट है। शुभम कुमार की पत्नी प्रियांगी मेहता भी BPSC की टॉपर रही है।
झारखंड शराब घोटाला मामले में उत्पाद सचिव, पूर्व आयुक्त सहित 15 लोगों को एसीबी ने भेजा समन
2020 बैच के यूपीएससी टॉपर शुभम कुमार और 68वीं बीपीएससी की टॉपर प्रियांगी मेहता जिन्होने बिना मॉक इंटरव्यू में शामिल हुए बीपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल किया एक जून को एक दूसरे के हो गए। प्रियांगी मेहता ने बाद में यूपीएससी परीक्षा में भी बाजी मारी थी और उनका रैंक 261वां रहा था।
BJP के बाद अब सपा नेता का अश्लील वीडियो हुआ वायरल, शराब की बोतल के साथ युवती के साथ कर रहे है आपत्तिजनक हरकत
प्रियांगी मेहता पटनासिटी के मध्यवर्गीय परिवार की रहने वाली है। उन्होने बिना कोचिंग के सेल्फ स्टडी से ही बीपीएससी परीक्षा में पहला रैंक पाया था। प्रियांग भले ही बीपीएससी परीक्षा में टॉप किया था लेकिन उनका लक्ष्य यूपीएससी था जहां उन्होने आगे जाकर सफलता पाई।
तेजप्रताप के साथ ‘अनुष्का यादव’ के बाद अब आया ‘निशु सिन्हा’ का नाम, BJP नेता ने दो-दो प्रेमिका होने का किया दावा
शुभम कुमार और प्रियांगी मेहता दोनों का ही परिवार मध्यवर्गीय है। प्रियांगी के पिता मिथिलेश कुमार इलेक्ट्रोनिक रिपेयरिंग की दुकान चलाते हैं और उनकी मां गृहिणी हैं। प्रियांगी के दादा राजेश्वर प्रसाद सचिवालय में कार्यरत थे। वो रेवेन्यू डिपार्टमेंट में कलर्क के पद से रिटायर हुए थे। BPSC में टॉपर बनने के बाद प्रियांगी को रेवेन्यू ऑफिसर बनने का ही मौका मिला था। प्रियांगी ने सत्यम इंटरनेशनल स्कूल से दसवीं की पढ़ाई पूरी करके बिहार बोर्ड से इंटर किया। उन्होंने अरविंद महिला कॉलेज से आर्ट्स (ह्यूमैनिटीज) से 12वीं किया था। वो सेकेंड डिविजन से पास हुई थीं। इसके बाद प्रियांगी ने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू ) से ग्रेजुएशन किया। पोलिटिकल साइंस से स्नातक की डिग्री उन्होंने ली थी।