मुजफ्फरपुरः अहियापुर थाना क्षेत्र के एसकेएमसीएच के समीप डॉक्टर्स कॉलोनी में शुक्रवार देर रात ताबड़तोड़ फायरिंग होने लगी। गोलियों की बौछार मुजफ्फरपुर के हिस्ट्रीशीटर अजीत राय पर की गई। अज्ञात अपराधियों के इस हमले में अजीत राय की मौत हो गई।
बिहार में प्राइवेट की तरह सरकारी स्कूलों में भी होगी पेरेंट्स-टीचर मीटिंग, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश
दरअसल, हिस्ट्रीशीटर अजीत राय डॉक्टर्स कॉलोनी स्थित एक किराये के मकान में अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने गया था। उसका पीछा करते हुए बदमाश भी उस कमरे में पहुंच गए जहां उसकी गर्लफ्रेंड थी। अज्ञात अपराधियों ने अजीत राय पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। सीने और पेट में पांच गोली लगने के बाद अजीत राय ने वहीं दम तोड़ दिया। अजीत राय कुख्यात चुन्नू ठाकुर गैंग में शूटर रह चुका था।
झारखंड में पति के सामने महिला से गैंगरेप, शराब पिलाकर बनाया हैवानियत का शिकार
मिली जानकारी के अनुसार, अजीत राय मूल रूप से सीतामढ़ी जिले के महिंदवाड़ा थाना क्षेत्र स्थित गौसनगर गुरहद गांव का रहने वाला था। 2011 में उसकी शादी हुई थी लेकिन पिछले दो सालों से वो पत्नी से अलग रह रहा था। डॉक्टर्स कॉलोनी में उसकी गर्लफ्रेंड ने 15 दिन पहले ही किराये का मकान लिया था। शुक्रवार की रात अजीत उसके पास ही रात बिताने आया था। अजीत के छोटे भाई रंजीत ने बताया कि उसकी गर्लफ्रेंड भी उसी के गांव की रहने वाली है। वह एसकेएमसीएच में पहले नर्स थी अब सरैयागंज में अपना निजी काम कर रही है।
UP की राजनीति में भूचाल, रेवन्ना जैसा सेक्स स्कैंडल, BJP महिला नेता के बेटे के अश्लील VIDEO के अंबार से हड़कंप
पुलिस ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ रुन्नीसैदपुर, मिठनपुरा के अलावा झारखंड में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। मुजफ्फरपुर में जियालाल चौक के पास उसका अपना मकान है। उसका बड़ा भाई सुजीत दवा दुकान चलाता है।हत्या की सूचना मिलने पर सदर एसडीपीओ-2 विनीता सिन्हा और अहियापुर थानेदार रोहन कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी ली। हत्याकांड में शामिल अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी में पुलिस टीम जुटी हुई है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
माओवादियों का विदेशी कनेक्शन आया सामने, पाकिस्तान के मददगार तुर्की के उग्रवादियों ने की बसव राजू के मारे जाने की निंदा
CCTV फुटेज और आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस का मानना है कि हत्यारे पहले से डॉक्टर्स कॉलोनी में अजीत राय का इंतजार कर रहे थे। उन्हें पता था कि अजीत अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने वहां जरूर आएगा। उसकी गाड़ी पहुंचने के बाद शूटर एक्टिव हो गए। जैसे ही अजीत गाड़ी लगाकर कमरे में पहुंचा, पीछे से हत्यारे भी पहुंच गए और उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
बाघ के साथ सेल्फी लेना पड़ा भारी, अचानक कर दिया हमला; रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो वायरल
अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि अजीत राय कुख्यात चुन्नू ठाकुर गैंग का शूटर रहा है। साल 20125 में उसने चुन्नू ठाकुर, मिथिलेश सिंह और अमित सिंह के सात मिलकर मिठनपुरा के तीन कोटिया मोहल्ला में राम प्रवेश सिंह की हत्या की थी। राम प्रवेश सिंह भी अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा था और उसे घेरकर एके-47 रायफल से गोलियां बरसाई गई थीं। रामप्रवेश और उसके ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई थी। इस केस में अजीत जेल भी गया था।