दिल्ली: इस वक्त की बड़ी खबर देश की राजधानी दिल्ली से आ रही है जहां दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफा देने का ऐलान किया है। उन्होने कहा कि अगले दो दिन में मै इस्तीफा दे दूंगा, जबतक जनता अपना फैसला नहीं सुना दे मै कुर्सी पर नहीं बैठूंगा। आम आदमी पार्टी से कोई और नेता दिल्ली का मुख्यमंत्री बनेगा। उन्होने कहा कि मेरे साथ मनीष सिसोदिया भी कोई पद नहीं संभालेंगे।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "...मैं 2 दिन बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने जा रहा हूं। जब तक जनता अपना फैसला नहीं दे देती, मैं मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा... मैं हर घर और गली में जाऊंगा और जब तक जनता का फैसला नहीं मिल जाता, तब तक मुख्यमंत्री की… pic.twitter.com/g8QcR2tJbb
— Live Dainik (@Live_Dainik) September 15, 2024
वंदे भारत के उद्घाटन कार्यक्रम में बोले PM मोदी-‘देश की प्राथमिकता देश का आदिवासी समाज और गरीब’
आबकारी घोटाला मामले में जमानत पर जेल से छूटकर आने के बाद केजरीवाल ने पार्टी ऑफिस में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 'आज से दो दिन के बाद मैं इस्तीफा देने जा रहा हूं मैं तब तक सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा, तब तक सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा जब तक मैं सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा. जब तक जनता अपना फैसला नहीं सुना देती कि केजरीवाल इमानदार है, तब तक मैं कुर्सी पर नहीं बैठूंगा.'