धनबादः झरिया थाना क्षेत्र के पाथरडीह में अज्ञात अपराधियों ने अमेजन रिवरी एजेंट को गोली मार दी है। बी टाइप गेट के समीप अपराधियों ने रिकवरी एजेंट मुकुल मिश्रा को गोली मारी और रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गये।
रांची-रामगढ़-गुमला-सिमडेगा-खूंटी में बारिश का रेड अलर्टः झारखंड में कई जिलों में डीप डिप्रेशन का दिखेगा असर
बताया जा रहा है कि मुकुल मिश्रा के बैग में 9 लाख रुपया कैश मौजूद था जिसे लेकर अपराधी भागने में सफल हुए। घायल मुकुल मिश्रा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जिसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया गया है। पाथरडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।