पटनाः केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने रविवार को बिहार में 800 करोड़ के योजनाओं का उद्घाटना एवं शिलान्यास किया। चार विभागों के 823 करोड़ के परियोजनाओं के उद्घाटन-शिलान्यास कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री के साथ दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा भी मौजूद थे। कार्यक्रम में 100 सहकारी समितियों को माइक्रो एटीएम भी बांटे गये। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने मिथिलांचल के लोगों के लिए मखाना प्रोसेसिंग यूनिट का भी उद्घाटन किया।
पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष पद पर AVBP का कब्जा, पहली बार कोई छात्रा बनी प्रेसिडेंट
अमित शाह ने 700 सहकारी समितियों को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। खासतौर पर आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव पर निशाना साधते हुए उन्होने कहा कि “… 1990 से 2005 तक लालू यादव की सरकार ने बिहार में क्या किया?.. पूरे बिहार में चारा घोटाला करके बिहार को देश और दुनिया में बदनाम करने का काम लालू यादव की सरकार ने किया था। इनकी सरकार को बिहार के इतिहास में हमेशा जंगलराज के रूप में जाना जाएगा… नीतीश कुमार के कार्यकाल में हर गांव तक रोड, बिजली और नल से जल पहुंचा है। आज प्रधानमंत्री मोदी ने घर, शौचालय, पानी, दवाइयां और राशन देकर बिहार के गरीब को आगे बढ़ाने का काम किया है…”
रेलवे यार्ड में खड़ी ट्रेन में लगी आग, कोच के अंदर शराब पीने के बाद सिगरेट जलाने से हुई घटना
इसके बाद अमित शाह ने बीजेपी की ओर से लालू यादव के गृह जिला गोपालगंज में सभा को संबोधित करते हुए आरजेडी अध्यक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होने कहा कि लालू यादव के राज में बिहार जंगलराज और भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया था। उन्होंने चारा घोटाले जैसी लूट ने बिहार को देश और दुनिया में बदनाम किया।लालू जी के शासन में पूरा बिहार अंधकार से भर गया था, लेकिन अब एनडीए सरकार में बिहार की तस्वीर बदल रही है। इस चुनाव में फिर से एनडीए सरकार बना दीजिए, हम बिहार के विकास को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाएंगे।इन 10 सालों के अंदर मोदी जी ने कई सारे विकास के काम किए, जो 65 साल तक कांग्रेस की सरकार नहीं कर पाई। मैं आज गोपालगंज की भूमि पर ये कहकर जाता हूं कि एक बार और 5 साल एनडीए की सरकार बनाइए… हम बिहार को हमेशा के लिए बाढ़ से मुक्त करने का काम करेंगे।
मुख्तार अंसारी के शार्प शूटर अनुज कन्नौजिया को UP STF ने किया ढेर, एनकाउंटर में DSP को भी लगी गोली
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि “2021 में भारत सरकार के द्वारा सहकारिता मंत्रालय के गठन के साथ ही इस दिशा में तेजी से काम हो रहा है। केंद्र के साथ मिलकर राज्य सरकार काम कर रही है.” कार्यक्रम के दौरान सीएम नीतीश ने मंच से इशारा कर रवि शंकर प्रसाद को मंच पर बुलाया। दरअसल, रवि शंकर प्रसाद VIP गैलरी में बैठे थे. सीएम की नजर जैसे ही उनपर पड़ी, उन्होंने इशारे से उन्हें मंच पर बुलाया।