पटनाः पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के नतीते आ गये है। 107 साल के इतिहास में पहली बार कोई छात्रा ने अध्यक्ष पद का चुनाव जीता है। एवीबीपी की मैथिली मृणालनी ने जीत दर्ज की है, इस बार पांच प्रमुख पदों में तीन पर एवीबीपी का कब्जा हुआ है। महासचिव पद निर्दलीय सलोनी राज की जीत,कोषाध्यक्ष के लिए NSUI की सौम्या श्रीवास्तव की जीत, उपाध्यक्ष के लिए निर्दलीय धीरज की जीत और संयुक्त सचिव के लिए NSUI के रोहन कुमार विजयी हुए हैं।
मुख्तार अंसारी के शार्प शूटर अनुज कन्नौजिया को UP STF ने किया ढेर, एनकाउंटर में DSP को भी लगी गोली
अध्यक्ष पद पर जीत के बाद मैथिली मृणालनी ने कहा कि मैं कोशिश करुंगी जितनी जल्दी हो काम शुरू करें।सबसे पहले बेसिक चीजें पर काम करेंगे. जल्द पुलिस और प्रशासन से मिलेंगे। शुरुआत अच्छी हो तो अंत अच्छा ही होता है।एबीवीपी की उम्मीदवार मैथिली मृणालिनी ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है, जबकि दूसरे नंबर पर एनएसयूआई के मनोरंजन राजा रहे। मैथिली मृणालिनी को कुल 3524 वोट मिले, जबकि मनोरंजन राजा को 2928 वोट मिले। इस तरह से मैथिली मृणालिनी ने 596 मतों के अंतर से जीत हासिल की।
#पटना: पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में @ABVPVoice
से अध्यक्ष पद पर मैथिली मृणालिनी की जीत हुई है, दूसरे नंबर पर रहे@nsui के मनोरंजन राजा । पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में पहली बार महिला अध्यक्ष निर्वाचित हुई हैं।
#PU#Bihar #patnaunivercity pic.twitter.com/j0Pni6LvdK
— Live Dainik (@Live_Dainik) March 30, 2025
अलकतरा घोटाला में बिहार के पूर्व मंत्री समेत पांच को तीन-तीन साल की सजा, 28 साल बाद आया फैसला
AVBP की उम्मीदवार मैथिली मृणालिनी अध्यक्ष पद से जीत गईं हैं। 596 मतों से उनकी जीत हुई है। उन्हें कुल 3524 मत प्राप्त हुए हैं। अध्यक्ष पद पर पहली बार महिला उम्मीदवार ने जीत दर्ज कर इतिहास रचा है। वहीं दूसरे नंबर पर NSUI के मनोरंजन राजा हैं. उन्हें 2928 मत मिले हैं।उपाध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी धीरज कुमार को 1789 वोट मिले, जबकि दूसरे नंबर पर एनएसयूआई के प्रकाश कुमार रहे, जिन्हें 1569 मत मिले। धीरज कुमार ने 220 वोटों से जीत हांसिल की। वहीं महासचिव पद पर निर्दलीय सलोनी राज ने 4274 वोट लाकर जीत हासिल की। दूसरे स्थान पर एबीवीपी के अंकित राज रहे जिन्हें 1899 वोट मिले।