धनबादः गोमो-सिकलाइन रेलवे यार्ड में खड़ी एक कोच में भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद रेलकर्मियों के बीच अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। वरीय अधिकारी को कोच में आग लगने की सूचना देने के बाद फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। रेलकर्मियों और फायर बिग्रेड की टीम ने काफी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया और अन्य कोच को आग की चपेट में आने से बचा लिया।
पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष पद पर AVBP का कब्जा, पहली बार कोई छात्रा बनी प्रेसिडेंट
चीफ रेलवे यार्ड सत्यनारायण झा ने बताया कि कोच के दोनों ओर अन्य रैक खड़ी थी। आग इन कोचों को भी अपने चपेट में ले सकती थी, लेकिन रेलकर्मियों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। जिस कोच में आग लगी थी उस कोच के दोनों ओर खड़ी रैक को हटा लिया गया था। हालांकि आगलगी की इस घटना में कोच पूरी तरह से जलकर खाक हो गया।
मुख्तार अंसारी के शार्प शूटर अनुज कन्नौजिया को UP STF ने किया ढेर, एनकाउंटर में DSP को भी लगी गोली
आग बुझने के बाद जब आग लगने के कारणों की जांच शुरू कि गई तो पता चला कि कोच के अंदर शराब की बोतलें मौजूद थी। संभावना जताई जा रही है कि असामाजिक तत्व के द्वारा कोच के अंदर शराब पीने के बाद सिगरेट जलाने से यह घटना घटी है। चीफ रेलवे यार्ड ने कहा कि शॉर्ट सर्किट से भी आग लग सकती है। कोच के अंदर बैटरी रहती है। हालांकि अबतक आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। कितनी संपत्ति का नुकसान हुआ है, इसका आकलन किया जा रहा है।