गिरिडीह: गांडेय में होने वाले उपचुनाव से पहले एनडीए को एक बड़ा झटका लगा है। आजसू के केंद्रीय महासचिव अर्जुन बैठा पार्टी से इस्तीफा देकर चुनाव मैदान में उतर गए है। गांडेय में होने वाले उपचुनाव को लेकर अर्जुन बैठा ने शुक्रवार को नामांकन दाखिल किया है।
हेमंत सोरेन को नहीं मिली झारखंड हाईकोर्ट से जमानत,चाचा के श्राद्ध में शामिल होने के लिए एक दिन की परोल
गांडेय सीट पर किया था दावा
गांडेय विधानसभा की सीट आजसू को नहीं दिये जाने को लेकर उन्होने कई बार नाराजगी भी जताई थी, आजसू के कई नेताओं का कहना था कि बीजेपी को आजसू नेताओं से बात करने के बाद उम्मीदवार का एलान करना चाहिए था। आजसू के कई नेता गांडेय सीट पर आजसू की दावेदारी मान रहे थे इसी बीच बीजेपी ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी। अर्जुन बैठा के समर्थक गांडेय सीट पर अपना दावा ठोकने के साथ ही चुनाव लड़ने की भी बात कह रहे थे। अर्जुन बैठा के चुनाव लड़ने के संकेत कई बार उनके समर्थकों ने दिया था और आखिरकार अर्जुन बैठा ने शुक्रवार को नामांकन दाखिल कर दिया।
Jairam Mahto को बड़ा झटका, रद्द हो सकता है नामांकन, पर्चे पर हस्ताक्षर पर है संदेह; निर्वाचन अधिकारी ने पेश होने का दिया आदेश
किसका बिगाड़ेंगे खेल
बीजेपी द्वारा दिलीप वर्मा को उम्मीदवार बनाये जाने के बाद गांडेय विधानसभा के करीब एक हजार कार्यकर्ताओं ने आजसू कार्यकर्ताओं ने इस्तीफा दे दिया था। उसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि अर्जुन बैठा चुनाव मैदान में उतरेंगे। अर्जुन बैठा लगातार बीजेपी पर अनदेखी का आरोप लगाते रहे है। उनके नामांकन के बाद बीजेपी उम्मीदवार की राह मुश्किल होती नजर आ रही है। माना जा रहा है कि अर्जुन के चुनाव लड़ने से गांडेय में बीजेपी को नुकसान उठाना पड़ सकता है जिसका सीधा फायदा जेएमएम उम्मीदवार कल्पना सोरेन को हो सकता है।