रांची: झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता सुरज कुमार का आकस्मिक निधन हो गया है। सुरज कुमार कोर्ट में बहस कर जैसे ही बाहर निकले थे, बेहोश हो गए थे। अपने केस के लिए आये हुए एक डॉक्टर ने उन्हे आकस्मिक सेवा दी, इसके बाद उन्हे बेहतर इलाज के लिए पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन डॉक्टरों के अथक प्रयास के बावजूद उन्हे बचाया नहीं जा सका।
रांची सदर अस्पताल से नवजात की चोरी, 14 फरवरी को हुआ था जन्म
अधिवक्ता सुरज कुमार के निधन की खबर मिलने के बाद न्यायमूर्ति रंगन मुखोपाध्याय, न्यायमूर्ति अरुण कुमार राय, महाधिवक्ता राजीव रंजन, अपर महाधिवक्ता सचिन कुमार, धीरज कुमार, नवीन कुमार, अशोक कुमार, राम सुभग सिंह, एवं बड़ी संख्या में अधिवक्ता पारस अस्पताल पहुंचे।
10 साल के मासूम क्षितिज की मां के साथ था सिपाही का अवैध संबंध! बच्चे ने देख लिया इसलिए आंखे फोड़ दी,उंगलियां तोड़ी फिर चाकू से गोद कर की हत्या
अधिवक्ता सुरज कुमार अपने पीछे पत्नी, दो पुत्र जो कि एक ग्यारहवीं एवं एक अष्टम वर्ग का छात्र है, छोड़ गए हैं।अधिवक्ता सुरज कुमार बहुत ही मृदुभाषी एवं मिलनसार व्यक्ति के धनी थे। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और ऐसे कठिन समय में सभी परिजनों को सहनशक्ति दें।