JEE Main 2025 सेशन 1 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। झारखंड के अभिमन्यू टिबरवाल की 22 वीं रैंक आई है । ABHIMANYU TIBREWALको 99.99602 स्कोर आया है ।
JEE Main 2025 रिजल्ट घोषित:
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आज (11 फरवरी) JEE Main जनवरी सेशन 1 का रिजल्ट जारी कर दिया है। स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं, जहां उम्मीदवार अपने आवेदन संख्या और जन्मतिथि के माध्यम से लॉगिन करके रिजल्ट देख सकते हैं। इस साल सबसे अधिक टॉपर्स राजस्थान से हैं।
महत्वपूर्ण तथ्य:
- इस साल केवल एक महिला टॉपर, साई मनोग्ना गुथिकोंडा (आंध्र प्रदेश) से हैं।
- NTA ने 39 उम्मीदवारों के स्कोर जारी नहीं किए हैं क्योंकि वे अनुचित साधनों (Unfair Means) का उपयोग करते पाए गए।
- ओबीसी-एनसीएल श्रेणी में दिल्ली के दक्ष टॉपर हैं।
- एससी श्रेणी में उत्तर प्रदेश के श्रेयस लोहिया टॉपर हैं।
- एसटी श्रेणी में राजस्थान के पार्थ सेहरा ने टॉप किया है।
- PwBD श्रेणी में छत्तीसगढ़ के हर्षल गुप्ता ने टॉप किया है।
JEE Main 2025 के 14 टॉपर्स की सूची:
- आयुष सिंघल – राजस्थान
- कुशाग्र गुप्ता – कर्नाटक
- दक्ष – दिल्ली (NCT)
- हर्ष झा – दिल्ली (NCT)
- रैत गुप्ता – राजस्थान
- श्रेयस लोहिया – उत्तर प्रदेश
- सक्षम जिंदल – राजस्थान
- सौरव – उत्तर प्रदेश
- विशद जैन – महाराष्ट्र
- अर्नव सिंह – राजस्थान
- शिवेन विकास तोषनीवाल – गुजरात
- साई मनोग्ना गुथिकोंडा – आंध्र प्रदेश
- एस.एम. प्रकाश बेहेरा – राजस्थान
- बानी ब्रता माजी – तेलंगाना
JEE Main 2025: कितने उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया?
जेईई मेन पेपर 1 (B.E./B.Tech) के लिए कुल 13,11,544 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया, जिसमें विभिन्न श्रेणियों और लिंगों के छात्र शामिल थे।
- महिला उम्मीदवार: 4,43,622
- पुरुष उम्मीदवार: 8,67,920
- थर्ड जेंडर उम्मीदवार: 2
JEE Main 2025 कैसे चेक करें?
- आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर दिए गए उत्तर कुंजी (Answer Key) लिंक पर क्लिक करें।
- आवेदन संख्या और जन्मतिथि के माध्यम से लॉगिन करें।
- सबमिट बटन पर क्लिक करें और स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखेगा।
- भविष्य के संदर्भ के लिए डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें।
JEE Main 2025: परीक्षा तिथियां और अगला चरण
- जनवरी सेशन की परीक्षा 22 जनवरी से 30 जनवरी के बीच आयोजित की गई थी।
- पेपर 1 (B.E./B.Tech) 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी को हुआ।
- पेपर 2A (B.Arch) और पेपर 2B (B.Planning) 30 जनवरी को आयोजित किए गए।
- इस साल 12 प्रश्न उत्तर कुंजी से हटा दिए गए थे।
केवल टॉप 2.5 लाख रैंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार जेईई एडवांस के लिए पात्र होंगे, जो IIT में प्रवेश का द्वार है। JEE Advanced के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।