दिल्ली : लोकसभा चुनाव की घोषणा होने से पहले आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के चार लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार की घोषणा मंगलवार को कर दी। इंडिया गठबंधन के तहत दिल्ली के सात सीटों में चार पर आम आदमी पार्टी और तीन सीटों पर कांग्रेस पार्टी उम्मीदवार उतारेगी।
मंगलवार को आम आदमी पार्टी ने पूर्व मंत्री सोमनाथ भारती को नई दिल्ली से, महाबल मिश्रा को पश्चिमी दिल्ली से, कुलदीप कुमार को पूर्वी दिल्ली से और सहीराम को दक्षिणी दिल्ली से उम्मीदवार बनाने की घोषणा की है। महाबल मिश्रा कांग्रेस के बड़े नेता रहे है और उन्होने दिल्ली में आम आदमी की सरकार आने के बाद कांग्रेस से इस्तीफा देकर आप पार्टी ज्वाइन कर लिया था। महाबल मिश्रा कांग्रेस के पूर्व सांसद हैं और 2022 के दिल्ली नगर निगम चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे ।उन्हें पार्टी ने अब पश्चिमी दिल्ली से मैदान में उतारने का फैसला किया है ।महाबल मिश्रा पश्चिमी दिल्ली से एक बार सांसद रहे हैं और उसके पहले द्वारका सीट से तीन बार विधायक भी रहे हैं । महाबल मिश्रा के बेटे विनय मिश्रा 2020 के विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए थे और फिलहाल द्वारका सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक है। चारों उम्मीदवार आम आदमी पार्टी के पुराने नेता रहे है।