रांची : एफआईएच ओलंपिक क्वीलीफायर की मेजबानी के लिए राजधानी रांची पूरी तरह तैयार है। मोरहाबादी स्थित जयपाल सिंह स्टेडियम में सभी मैच खेले जाएंगे। इस टूनामेंट में भारत समेत आठ देशों की टीम भाग ले रही है। आठ टीमों को पूल ए और बी के रूप में बांटा गया है। पहला मैच दोपहर 12 बजे जर्मनी और चिली के बीच होगा। समारोह का उद्घाटन राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन करेंगे, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समापन समारोह में शामिल होंगे।
भारत का पहला मुकाबला रविवार को ही शाम 7.30 बजे अमेरिका से होगा। इस मैच के दौरान राज्यपाल स्टेडियम में मौजूद होंगे और खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाएंगे। भारतीय महिला टीम की निगाहें लगातार तीसरी बार ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने पर होगी। भारतीय टीम इससे पहले 2016 और 2020 में क्वालीफाई कर चुकी है।
19 जनवरी तक चलने वाले इस टूनामेंट में शीर्ष तीन टीमें ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करेंगी। ग्रुप स्टेज में राउंड-रॉबिन मैचों के बाद प्रत्येक पूल से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल खेलेंगी। वही सेमीफाइनल में हारने वाली दो टीमें कांस्य पदक के लिए मैच खेलेंगी। शीर्ष तीन टीमें 2014 में पेरिस ओलंपिक में भाग लेंगी।