दिल्ली : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने चौथी बार पूछताछ के लिए समन भेजा है। शनिवार को ईडी ने शराब घोटाले में पूछताछ के लिए केजरीवाल को समन भेजा है। इससे पहले भी तीन बार ईडी ने समन भेजा था लेकिन वो हाजिर नहीं हुए थे। इससे पहले अरविंद केजरीवाल को ईडी ने 30 अक्टूबर 2023 को समन भेजा था, फिर 18 दिसंबर को समन भेजा था उसके बाद 22 दिसंबर को समन भेजकर 3 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन वो हाजिर नहीं हुए थे।
आम आदमी पार्टी और केजरीवाल ने ईडी के इस समन को राजनीति से प्रेरित बताया था। पिछले समन में उन्होने ईडी को जवाब देते हुए कहा था कि वो ईडी को कॉपरेट करेंगे लेकिन चौथे समन के बाद भी केजरीवाल जाते है या नहीं ये देखना होगा। अगर केजरीवाल इस समन के बाद भी नहीं जाते है तो माना जा रहा है कि ईडी उनसे पूछताछ के लिए उनके अनुकुल समय मांग सकती है, जैसा कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मामले में किया गया था। हालांकि सात समन के बाद भी हेमंत सोरेन ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे।