पटना : पेट में स्टील का गिलास, जी हां यकीन करना असंंभव है लेकिन ऐसा हुआ है । बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में डॉक्टर्स के उस वक्त होश उड़ गए जब एक मरीज के पेट में स्टील का गिलास होने की जानकारी मिली । बिहार के सबसे बड़े डॉक्टर्स की टीम भी इस बात पर यकीन नहीं कर पा रही थी।
पेट में स्टील का गिलास
मरीज को पेट दर्द था । डॉक्टर्स ने जांच लिखा । जो एक्सरे रिपोर्ट आई उसे देखने के बाद प्रोफेसर डॉक्टर विनय कुमार की यूनिट को लगा कि कहीं एक्सरे रिपोर्ट ही तो गड़बड़ नहीं है । उन्होंने कई बार पड़ताल की । जांच रिपोर्ट बनाने वालों से बात की तब तक जा कर यकीन हुुआ की मरीज के पेट में सचमुच में स्टील का गिलास ही हैं । डॉक्टर्स इलाज करते इससे पहले इस बात की जांच शुरु हुई आखिर मरीज के पेट में स्टील का गिलास पहुंचा तो कैसे पहुंचा ।
चतरा में अफीम की खेती पर पुलिस का प्रहार, कई एकड़ में खड़ी फसल नष्ट, खूंटी में भी चला अभियान
पेट में कैसे पहुंचा स्टील का गिलास
डॉक्टर्स मरीज से सवाल पूछ रहे थे आखिर स्टील का गिलास पेट के अंदर गया कैसे । आम लोग यह सवाल पूछ सकते हैं कि क्या इस शख्स ने पूरा का पूरा गिलास ही निकल लिया । शरीर के अदंर गिलास कैसे पहुंचा इसी सवाल के साथ काफी देर तक सवाल जवाब होता रहा लेकिन मरीज बता नहीं रहा था आखिर उसके शरीर के अंदर इतना बड़ा गिलास पहुंचा तो कैसे पहुंचा । आखिरकार बहुत समझाने पर मरीज ने सच उगल दिया ।
मरीज का जवाब सुन दंग रह गए डॉक्टर्स
पटना के पीएमसीएच में इलाज के लिए पहुंचा ये शख्स वैशाली का रहने वाला है । वैशाली जिले के महनार गांव निवासी राम बाबू शर्मा के पुत्र शंभू शर्मा (45 वर्ष) जो चार दिनों से पेट दर्द एवं सूजन से पीड़ित था। वह मरीज पांच फरवरी को इलाज के लिए पीएमसीएच पटना पहुंचा। जहां पर चिकित्सकों की टीम ने इलाज के क्रम में बीमारी की बात पूछी। जिसपर उसने सिर्फ पेट दर्द एवं सूजन की बात बताते रहा। जिसके बाद चिकित्सक ने मरीज के इलाज के क्रम में एक्स-रे जांच कराया। जिसमें मरीज के मलाशय (Rectum) में ग्लास दिखा। जिसके बाद फिर से चिकित्सकों ने मरीज से पूछताछ की। पर वह कुछ भी बताने को तैयार नहीं था। चिकित्सकों की टीम द्वारा काकी पूछताछ करने पर पेट दर्द एवं सूजन से पीड़ित मरीज शंभू शर्मा बताया कि बाबासीर की बीमारी थी। जिसे ठीक करने के लिए मलद्वार (Anus) में स्टील का ग्लास डाल लिया था। मरीज की इस बात से सभी डाक्टर हतप्रभ रह गए।
नटवा हांसदा बने JAC अध्यक्ष, हेमंत सोरेन की हरी झंडी के बाद अधिसूचना जारी
ऑपरेशन करके निकाला गया गिलास
डॉक्टर्स ने गिलास को मलद्वार से निकालने के लिए सर्जरी किया गया। पीएमसीएच के प्रोफेसर डा. विनय कुमार के यूनिट में डा. कुमार शरत, डा. शुभम, डा. रौशन आनंद, डा. पुष्पेन्द्र, डा. इशान एवं बेहोशी के डा. फुलकान्त की टीम ने सफल सर्जरी कर पेट दर्द एवं सूजन से पीड़ित मरीज शंभू शर्मा के पेट से ग्लास निकाला गया। फिलवक्त मरीज आईसीयू में इलाजरत है और मरीज की हालत स्थिर बनी हुई है
पहली बार किसी के पेट से निकला गिलास
शरीर के अंदर पहुंचा गिलास ना सिर्फ बिहार बल्कि पूरी दुनिया के लिए हैरत करने वाली खबर है । दुनिया भर में मरीजों के पेट से किल, चम्मच, ब्लेड जैसी चीजें तो निकलती देखी गई है लेकिन पहली बार किसी मरीज के शरीर से पूरा का पूरा गिलास निकला है ।