रांचीः झारखंड एकेडमिक काउंसिल के अध्यक्ष के तौर पर नटवा हांसदा को नियुक्त कर दिया गया है । राज्य सरकार ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है । मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से हरी झंडी मिलने के बाद नटवा हांसदा की नियुक्ति की अधिसूचना जारी की गई ।
कौन हैं JAC के नवनियुक्त चेयरमैन नटवा हंसदा
नटवा हांसदा रांची स्थित राजकीय पॉलिटेकनिक के प्रिंसिपल रह चुके हैं। जैक के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पद 18 जनवरी से खाली हैं, जिससे 8वीं और 9वीं की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित करनी पड़ी हैं। वहीं, मैट्रिक और इंटर के एडमिट कार्ड अब तक डाउनलोड नहीं हो सके हैं। संभावना है कि 11 फरवरी से मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं शुरू हो सकती हैं।