पटना एयरपोर्ट पर बुधवार को दिल्ली जा रहे इंडिगो विमान ने सुबह 8.45 बजे रनवे से जैसे ही टेकऑफ किया, थोड़ी ऊंचाई पर विमान चिड़िया से टकरा गया। इसकी सूचना मिलने पर विमान में सवार 169 यात्री और छह क्रू मेंबर समेत 175 लोग सहम गए। 20 मिनट बाद जैसे ही विमान की सुरक्षित लैंडिंग हुई यात्रियों ने राहत की सांस ली। पक्षी से टकराने के बाद विमान के अंदर बैठे यात्रियों ने विमान के सुरक्षित लैंडिंग के बाद अपनी बात रखी है।
पक्षी से टकराने के बाद विमान के कॉकपिट में एक इंजन में तकनीकी गड़बड़ी का संकेत मिलने लगे, जिसके बाद पायलट ने एटीसी को सूचना दी। एटीसी से विमान को लौटाकर पटना एयरपोर्ट के रनवे पर उतारने की इजाजत मांगी। आपात स्थिति को भांपते हुए एयरपोर्ट प्रशासन ने तत्काल रनवे को खाली कराया। एटीसी से संकेत मिलते ही ठीक 20 मिनट बाद 9.05 बजे विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई।
बिहार में RJD विधायक के सामने लगा ‘भूरा बाल साफ करो’ का नारा, वीडियो वायरल होने के बाद दी सफाई
विमान यात्रियों ने बताया कि टेकऑफ के तुरंत बाद प्लेन के भीतर कंपन महसूस होने लगा। इंजन से विमान के भीतर कुछ आवाज भी आ रही थी। क्रू सदस्यों ने जब इसकी जानकारी दी तो किसी अनहोनी की आशंका से सभी सहम गए। कोई भगवान को याद कर रहा था तो कोई परिजनों को।
यात्रियों को विमान से उतारा गया और आगमन एरिया की ओर लाकर डिपार्चर गेट से दोबारा चेक इन कराया गया। यात्री आकाश ने बताया कि अहमदाबाद हादसे के बाद किसी भी विमान में बैठने के बाद मन ऐसे ही सशंकित रहता है। बुधवार को विमान के इंजन में खराबी आने के बाद वे किसी डरावने भय से आशंकित हो उठे।
तेजस्वी यादव की सुरक्षा में बड़ी चूक, मरीन ड्राइव पर गाड़ी से टक्कर मारने की कोशिश







