डेस्कः शंकर जायसवाल नाम के शख्स ने हजारीबाग पुलिस को पत्र लिखकर सदर अंचल के अधिकारी पर जमीन के क्षेत्रफल में सुधार करने को लेकर 12 लाख रुपये रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। पुलिस को लिखे गये शिकायती पत्र में यह भी कहा गया कि शंकर जायसवाल ने अंचल अधिकारी को वाट्सएप मैनेज भेज कर 12 लाख देने असमर्थता जतायी और दो लाख रुपये देने पर सहमति जतायी। संबंधित जमीन का क्षेत्रफल 1.80 एकड़ है। लेकिन रजिस्टर-2 में एक एकड़ आठ डिसमिल दर्ज किया गया है।
ITDA में फर्जी निकासी की जांच करने पहुंची CID की टीम, पाकुड़ में हुआ हैं 12 करोड़ से ज्यादा का घोटाला
इस बीच हाईकोर्ट के वकील राजेश कुमार ने भी अंचल अधिकारी को पत्र लिख कर यह जानना चाहा है कि किस दस्तावेज के आधार पर 1.80 एकड़ ज़मीन को एक एकड़ आठ डिसमिल लिखा गया। दस्तावेज नहीं देने पर अंचल अधिकारी के खिलाफ़ कार्रवाई करने की चेतावनी दी गयी है।

TVNL के General Manager पर भ्रष्टाचार का आरोप, कांग्रेस विधायक अनूप सिंह ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लिखी चिट्ठी
अंचल अधिकारी आशुतोष कुमार को नोटिस में कहा गया है कि हजारीबाग जिले के थाना नंबर 149, मौजा चानो के खाता नंबर 28, प्लॉट नंबर 452 में ज़मीन का क्षेत्रफल 1.80 एकड़ है। यह जमीन कोलकाता निवासी स्वर्गीय गोपाल राय की पुत्री देवाश्री राय की है। अंचल कार्यालय के रजिस्टर-2 में इस ज़मीन का क्षेत्रफल एक एकड़ आठ डिसमिल दर्ज किया गया है।देबाश्री राय ने जमीन की देखरेख और काम के लिए शंकर जयसवाल को अधिकृत किया है। शंकर जयसवाल से जमीन के क्षेत्रफल दर्ज करने में हुई इस गलती को सुधारने के लिए 19 नवंबर 2025 को आवेदन दिया। लेकिन गलती को नहीं सुधारा गया।
खूंटी बंद का दिखा व्यापक असर, पहड़ा राजा सोमा मुंडा की हत्या के विरोध में आदिवासी समाज के लोग उतरे सड़क पर
झारभूमि के पेज नंबर 254 पर अब भी जमीन का क्षेत्रफल एक एकड़ आठ डिसमिल ही दर्ज है। लीगल नोटिस में अंचल अधिकारी से उस दस्तावेज की मांग की गयी है जिसके आधार पर जमीन का क्षेत्रफल 1.80 एकड़ के बदले एक एकड़ आठ डिसमिल दर्ज किया गया है। दस्तावेज नहीं देने की स्थिति में अंचल अधिकारी के ख़िलाफ़ कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गयी है।

कांग्रेस विधायक रामेश्वर उरांव ने पेसा को लेकर पार्टी और सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, प्रदेश प्रभारी के सामने कहा-मैं किसी बंधन में नहीं बंधा
जमीन मालिक देबाश्री राय द्वारा जमीन के काम काज से संबंधित अधिकृत व्यक्ति शंकर जायसवाल द्वारा पुलिस को भेजी गयी। शिकायत में कहा गया है कि ज़मीन के क्षेत्रफल मे सुधार करने और Land Possession Certificate (LPC) के लिए आवेदन देने के बाद 30 दिसंबर 2025 को अंचल अधिकारी ने क्षेत्रफल में सुधार के लिए 12 लाख रुपये की मांग की। इसके बाद अंचल अधिकारी के वाट्सएप नंबर पर 12 लाख देने में असमर्थता जतायी। साथ ही दो लाख रुपये देने पर सहमति दी। लेकिन अंचल अधिकारी ने जवाब नहीं दिया। शंकर जयसवाल ने पुलिस के भेजे गये शिकायती पत्र में न्याय करने का अनुरोध किया है।
जस्टिस महेश शरदचंद्र सोनक बने झारखंड हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस, गर्वनर संतोष गंगवार ने दिलाई शपथ
इस मामले पर सीओ आशुतोष कुमार ने बताया कि मेरे खिलाफ साजिश की गई। इस मामले में थाने में जाकर उन्होंने सनहा दर्ज कराई गई है और वरीय अधिकारी को मामले के सभी पहलूओं की जानकारी दे दी गई है। सीओ ने कहा है कि कोलकाता का डीड है, कर्मचारियों ने जो रिपोर्ट दिया उसी के आधार पर प्रक्रिया की जा रही है। जो वॉट्सएप चैट वायरल किया गया है उसके माध्यम से उन्हें बदनाम करने की कोशिश की गई है। ध्यान देने वाली बात ये है कि इस चैट में मेरी ओर से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। जमीन के क्षेत्रफल में सुधार को लेकर नियमपूर्वक ही कार्य किया गया है। उन्हें एक नोटिस मिला है जिस पर आगे की कार्रवाई करेंगे।




