डेस्कः बॉलीवुड एक्टर गोविंदा अपने दौर के सबसे सफल एक्टर्स में से एक हैं। उन्होंने अपने करियिर में कई हिट फिल्में दी हैं। गोविंदा की कॉमिक टाइमिंग के बहुत फैंस हैं। हालांकि, कई बार गोविंदा पर ये आरोप लगे कि वो सेट पर टाइम पर नहीं आते थे। अब गोविंदा ने उस बारे में बात की। टू मच विद ट्विंकल एंड काजोल में खास बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि वो एक साथ पांच-पांच शिफ्ट करते थे।
शो में होस्ट ट्विंकल खन्ना ने गोविंदा के साथ अपने काम को याद करते हुए बताया कि जब वो गोविंदा के साथ काम कर रहे थीं तब गोविंदा 14-14 फिल्में कर रहे थे। वो कभी-कभी फिल्म के सेट पर अलग-अलग कॉस्ट्यूम में आते थे।
न मैदान, न स्पोर्ट टीचर; जमशेदपुर के स्कूलों में बांट दिया करोड़ों का खेल का सामान
गोविंदा से पूछा गया कि वो एक साथ इतनी फिल्म्स करते हैं उन्हें डायलोग्स याद रहते थे? इस पर गोविंदा ने कहा, सब याद रहता है। कीर्ति ने मुझे इतना डरा दिया था न कि ची ची बिना प्लानिंग के पिक्चर कर रहे हैं, ये नहीं चली तो तू गया। इतना डराता था वो मुझे। डर-डर के मैं ज्यादा ईमानदार हो गया उसमें।
इसके बाद गोविंदा ने कहा कि उन्हें समय पर नहीं आने के लिए बदनाम किया गया। उन्होंने कहा, “मैं बदनाम हुआ कि मैं टाइम पर नहीं आता हूं। मैंने कहा- किसी के बाप के अंदर ताकत है कि वो 5 शिफ्ट करे और टाइम पर आए। मुमकिन ही नहीं है, हो ही नहीं सकता है। इतनी ज्यादा शूटिंग कैसे करेगा आदमी। यहां तो एक पिक्चर के अंदर थक जाते हैं लोग।”
झारखंड में स्वच्छ भारत मिशन में 30 करोड़ का घोटाला!, मंत्री ने दिए जांच के आदेश







