पलामूः जिले के उपायुक्त शशि रंजन के निर्देश पर जिला शिक्षा अधीक्षक सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी संदीप कुमार ने 412 पारा शिक्षकों की सेवा समाप्त करने करने का पत्र जारी कर दिया। 445 शिक्षकों में 412 शिक्षकों की नौकरी जाने से खलबली मच गई है। अन्य 33 पारा शिक्षकों की सेवा बहाल रहेगी।
JAC Board Exam 2025:झारखंड में मैट्रिक का पेपर लीक होने के बाद साइंस और हिंदी की परीक्षा रद्द
सभी 445 पारा शिक्षक पलामू जिले के नौडीहा बाजार और छतरपुर प्रखंड में पोस्टेड थे। इनमें नौडीहा बाजार प्रखंड के 180 और छतरपुर प्रखंड के 232 पारा शिक्षक है जिनकी सेवाएं समाप्त की गई है।
मैट्रिक परीक्षा दिलाकर लौट रही छात्राओं से भरी ऑटो दुर्घटनाग्रस्त, एक छात्रा की मौत, कई घायल
झारखंड हाईकोर्ट के निर्देश के बाद गठित जांच समिति ने अवैध रूप से नियुक्ति नौडीहा बाजार प्रखंड के 200 और छतरपुर प्रखंड के 247 पारा शिक्षकों के दस्तावेज के साथ अपना लिखित पक्ष /दावा रखने का निर्देश दिया था। इसके बाद जांच में पाया गया कि संबंधित पारा शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में अनियमितता बरती गई थी। नियम के विरुद्ध नियुक्ति की गई थी। संबंधित सभी पारा शिक्षकों की चयन प्रक्रिया के दस्तावेजों की जांच के बाद 412 पारा शिक्षकों की सेवा समाप्त की गई।इनमें नौडीहा बाजार प्रखंड के 200 में 199 तथा छतरपुर प्रखंड के 247 में 246 पारा शिक्षकों ने जांच समिति के समक्ष अपना लिखित पक्ष/ दावा समर्पित किया था। समिति ने कुल 445 पारा शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच की।