कोलकाताः चौबीस घंटे के अंदर बंगाल को तीसरा डीजीपी मिला है । संजय मुखर्जी पश्चिम बंगाल के नए डीडीपी होंगे । पहले चुनाव आयोग ने राजीव कुमार का डीजीपी पद से हटाया तो बंगाल सरकार ने विवेक सहाय को डीजीपी नियुक्त कर दिया अब चुनाव आयोग ने विवेक सहाय को हटा संजय मुखर्जी को पुलिस महानिदेशक बना दिया है । बंगाल में डीजीपी पद को लेकर कई बार विवाद होता रहा है । राजीव कुमार पर बीजेपी और दूसरे विरोधी दल पक्षपात का आरोप लगाते रहे हैं । राजीव कुमार को ममता बनर्जी का करीबी माना जाता है । हांलाकि चुनाव आयोग के कहने पर ममता सरकार ने डीजीपी बदल कर विवेक सहाय को पुलिस महानिदेशक बना दिया था लेकिन आयोग ने संजय मुखर्जी को डीजीपी नियुक्त करने का निर्देश दिया है ताकि चुनाव में किसी तरह का पक्षपात नहीं हो सके ।