चतरा: सड़क दुर्घटना में युवक की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने प्रतापपुर थाना में घुसकर तोड़फोड़ और आगजनी की। कारूडीह गांव के निवासी बोतलों में केरोसिन लेकर बड़ी घटना को अंजाम देने की मंशा से पहुंचे थे। घटना के दौरान थाना प्रभारी कासिम अंसारी मौजूद नहीं थे, लेकिन थाना में तैनात पुलिसकर्मियों ने स्थिति को संभालते हुए किसी तरह आग पर काबू पाया।
बाइक सवार की मौत
यह घटना बुधवार शाम को रामपुर मेन रोड पर घटी। कारूडीह गांव के राजेश यादव के दो पुत्र, दिनेश यादव (24) और पप्पू यादव (22), मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दिनेश की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पप्पू गंभीर रूप से घायल हो गया।
वेस्ट बोकारो में हिंदू लड़की को लेकर भागा मुस्लिम युवक,दोनों पक्षों के बीच तनाव; पुलिस तैनात
एक भाई गंभीर तौर से घायल
घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी कासिम अंसारी घटनास्थल पर पहुंचे और घायल पप्पू को अस्पताल भेजा। प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स, रांची रेफर कर दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रैक्टर गोमे गांव के मुकेश सिंह का था, जिसे प्रतापपुर पुलिस ने जब्त कर लिया है।
ग्रामीणों ने की तोड़फोड़
दिनेश की मौत से गुस्साए ग्रामीण थाने में कुर्सी–टेबल तोड़ते हुए आगजनी पर उतर आए। हालांकि, पुलिसकर्मियों ने तत्काल आग बुझाने की कोशिश की और बड़ी घटना को टाल दिया। दुर्घटना के बाद फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश में पुलिस जुट गई है। वहीं, थाने में हुए तोड़फोड़ और आगजनी के मामले में भी कार्रवाई की जा रही है। इस घटना ने क्षेत्र में सड़क सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। ग्रामीणों की मांग है कि प्रशासन ट्रैक्टर चालकों की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई करे।