रांची: झारखंड में चुनावों के ऐलान के बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या मंईयां सम्मान योजना की अगली किश्त पर रोक लग जाएगी ? क्या दिसंबर में मिलने वाली ढाई हजार की राशि अब खाते में नहीं आएगी । इस सवाल के जवाब में मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि पुरानी योजनाएं जो शुरु हो चुकी है उस पर किसी तरह की रोक नहीं होगी ।
मंईयां सम्मान योजना की किश्त मिलती रहेगी
निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिस योजना का शिलान्यास हुआ है और जमीन पर काम शुरु नहीं हुआ उस पर रोक लगी रहेगी लेकिन जिसकी शुरुआत हो चुकी वो जारी रहेगी । मंईयां सम्मान योजना की कई किश्त लोगों को मिल चुकी है लिहाजा इस पर रोक लगने की कोई बात नहीं है ।
झारखंड में आचार संहिता लागू
गौरतलब है कि भारत निर्वाचन आयोग ने झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी है। इसी के साथ 15 अक्टूबर 2024 की शाम साढ़े तीन बजे से झारखंड में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखंड के. रवि कुमार ने बताया है कि चुनाव 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में होंगे। मतगणना 23 नवंबर को होगी। पहले चरण के चुनाव के लिए अधिसूचना 18 और दूसरे चरण की 22 अक्टूबर को जारी होगी। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करेगा। स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव हमारी प्राथमिकता होगी।
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 : 13 और 20 नवंबर को वोटिंग, 23 नवंबर को रिजल्ट, पढ़िए किस सीट पर कब चुनाव
दो चरणों में होंगे चुनाव
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि पहले चरण में 43 विधानसभा क्षेत्रों में तथा दूसरे चरण में 38 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होंगे। पहले चरण के लिए नामांकन 25 अक्टूबर तक और दूसरे चरण के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर होगी। पहले चरण के नामांकनों की स्क्रूटनी 28 अक्टूबर और दूसरे चरण की स्क्रूटनी 30 अक्टूबर को होगी। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण के चुनाव को लेकर नाम वापसी की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर और दूसरे चरण के लिए नाम वापसी की अंतिम तिथि 01 नवंबर है। पूरी चुनावी प्रक्रिया 25 नवंबर को समाप्त हो जाएगी।
मतदान की तैयारियां है पुख्ता
मतदाताओं को मतदान को लेकर कोई असुविधा नहीं हो, इसे लेकर व्यापक तैयारी की गयी है। चुनाव कर्मियों को इसे लेकर प्रशिक्षित भी किया गया है। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं का इंतजार कम हो, इसकी भी व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग एक एप्प भी जारी करेगा, जिसके माध्यम से मतदाता मतदान केंद्रों की स्थिति, मसलन मतदान केंद्र पर कितने लोग मतदान के लिए कतार में हैं, यह जानकारी घर बैठे ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि यह एप्प बुजुर्ग मतदाताओं के लिए काफी लाभदायक होगा। वहीं 85 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं को घर से मतदान की भी सुविधा रहेगी। इसके लिए उन्हें फार्म 12 डी भरना होगा। उन्होंने बताया कि चुनाव प्रचार में उम्मीदवार अधिकतम 40 लाख रुपये तक खर्च कर सकते हैं।
दरभंगा-मुंबई फ्लाइट सहित पांच विमानों को बम से उड़ाने की धमकी, अलग अलग जगहों पर कराया गया लैंडिंग