ओलंपिक में विनेश फोगाट को मेडल मिलने की उम्मीद अभी बाकी है। पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट के मेडल को लेकर सुनवाई पूरी हो चुकी है। फैसला आज (10 अगस्त) आ सकता है। CAS ने पहले कहा था कि विनेश की अपील पर फैसला पेरिस ओलंपिक की समाप्ति से पहले सुनाया जाएगा। पेरिस ओलंपिक का समापन 11 अगस्त को होना है। लेकिन अब मामले पर दस अगस्त को फैसला आ सकता है।
सुनवाई के दौरान विनेश की तरफ से चार तर्क दिए गए।
1. विनेश ने दलील दी कि उन्होंने कोई धोखाधड़ी नहीं की.
2. उनका वजन बढ़ना शरीर की नेचुरली रिकवरी प्रक्रिया के कारण था.
3. विनेश की ओर से दलील दी गई कि अपने शरीर की देखभाल करना एथलीट का मौलिक अधिकार है.
4. विनेश की ओर से ये भी तर्क दिया गया कि प्रतियोगिता के पहले दिन उसके शरीर का वजन निर्धारित सीमा से कम था. वजन केवल रिकवरी के कारण बढ़ा और यह धोखाधड़ी का मामला नहीं है. अपने शरीर को स्वस्थ होने के लिए आवश्यक पोषक तत्वों की पूर्ति करना उनका मौलिक अधिकार है.
जल्दी ही आने वाला है फैसला
भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने पहलवान विनेश फोगाट के पेरिस 2024 ओलंपिक खेलों में महिलाओं की कुश्ती 50 किलोग्राम प्रतियोगिता के दूसरे दिन वजन में विफलता के खिलाफ कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) के एड-हॉक डिवीजन में दायर आवेदन के संबंध में पॉजिटिव फैसले की उम्मीद जताई है। मामला अभी विचाराधीन है और जल्दी ही इस पर फैसला आने वाला है।
ब्राजील में 62 लोगों को ले जा रहा प्लेन हवा में क्रैश; सभी यात्रियों की मौत, VIDEO
कानूनी तर्क के साथ मौखिक तौर पर सुने गए तर्क
सभी पक्षों को सुनवाई से पहले अपने विस्तृत कानूनी तर्क दाखिल करने और फिर मौखिक तर्क रखने का अवसर दिया गया. सोल आर्बिट्रेटर ने संकेत दिया कि आदेश का परिचालन हिस्सा जल्द ही अपेक्षित है, जिसके बाद विस्तृत आदेश और कारण सामने रखे जाएंगे. IOA अध्यक्ष डॉ. पीटी उषा ने वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे और विदुष्पत सिंघानिया के साथ-साथ IOA की ओर से तर्क प्रस्तुत करने में मदद करने के लिए स्पोर्ट्स लीगल टीम का आभार जताया.
डॉ. उषा ने कहा, “IOA का कर्तव्य है कि वह विनेश का समर्थन करें और इस मामले के परिणाम की परवाह किए बिना उनके प्रति अपना मजबूत समर्थन रखें। हम कुश्ती में उनके शानदार करियर के दौरान उनकी अनगिनत उपलब्धियों पर गर्व करते हैं।”
पेरिस ओलंपिक में भारत को मिला छठा मेडल, अमन सहरावत ने जीता ब्रॉन्ज