डेस्क: भारतीय रेसलर अमन सेहरावत को सेमीफाइनल में जापान के री हिगुची के हाथों 0-10 से हार का सामना करना पड़ा था लेकिन प्यूर्टो रिको के डेरियन टोई क्रूज को 13-5 से हराकर देश के लिए बा्रॅन्ज मेडल जीता।
श्रावणी मेला के दौरान देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर के दान पत्रों से मिले लाखों रूपये, विदेशी मुद्रा भी हुआ प्राप्त
अमन ओलंपिक में मेडल जीतने वाले भारत के सातवें रेसलर बन गए है। पेरिस ओलंपिक में भारत के अब 6 मेडल हो गए है, जिसमें पांच बा्रॅन्ज मेडल और एक सिल्वर मेडल है। सबसे पहला ब्रॉन्ज मेडल मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में दिलाया। फिर दूसरा ब्रॉन्ज भी मनु भाकर ने मिक्स्ड टीम इवेंट में दिलाया ।उनके साथ सरबजोत सिंह भी टीम में थे।तीसरा ब्रॉन्ज मेडल स्वप्निल कुसाले ने शूटिंग की मेन्स 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में दिलाया ।फिर हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज और नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया।