लोहरदगाः
बलिदानी वीर बुधू भगत की जयंती समारोह के मौके पर सोमवार को शहरी क्षेत्र के मैना बगीचा में जतरा सह विकास मेला का आयोजन किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग और पंचायती राज विभाग, झारखंड सरकार की मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, विशिष्ट अतिथि सांसद सुखदेव भगत, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह झारखंड सरकार के समन्वय समिति के सदस्य राजेश ठाकुर, मार्केटिंग बोर्ड के चेयरमैन रविंद्र सिंह, अशोक चौधरी, नप की पूर्व अध्यक्ष अनुपमा भगत, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव अभिनव सिद्धार्थ ने दीप जलाकर किया। इससे पहले मुख्य अतिथि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह के साथ अन्य आगत अतिथियों ने मैना बगीचा में स्थापित वीर बुधू भगत की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन करते हुए याद किया गया।
अबुआ आवास निर्माण में नहीं बरते कोताही, समय पर पूरा कराएं कामः समीक्षा बैठक में बोली मंत्री दीपिका पांडे सिंह
मौके पर मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि झारखंड राज्य के सभी बलिदानियों के गांवों का विकास होगा। बलिदानियों की जीवनी को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि राज्य में जितने भी बलिदानी की जन्मस्थली है उसे विशेष पहचाने दिलाने का कार्य राज्य सरकार करेगी। उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य के क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी को जिस तरह से पहचान इतिहास में मिलनी चाहिए थी वह कहीं न कहीं उसमें कमी है। लोहरदगा जिले के कुडू प्रखंड अंतर्गत टीको गांव स्थित बलिदानी वीर बुधू भगत, हलधर-गिरधर, रूनिया एवं झुनिया की बलिदानी स्थली को पर्यटन स्थल के रूप में राज्य सरकार पहचान दिलाएगी। नई पीढी के युवाओं को भी बलिदानी के बारे जानना चाहिए। जहां-जहां बलिदानी की याद में उनकी जन्मस्थली पर कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं, सरकार ऐसे स्थानों पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रही है। दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि झारखंड सरकार किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रदान कर रही है। युवाओं को रोजगार दे रही है। आवास योजना, मंईंयां सम्मान योजना से जरूरतमंदों को आच्छादित किया जा रहा है। युवाओं को कुशल बनाकर उन्हें रोजगार से जोड़ा जा रहा है। हम उद्योग लगाएंगे ताकि यहां के युवाओं को यहीं पर रोजगार मिल सके। सुदूरवर्ती गांवों को मुख्य धारा से जोड़ेंगे।
टीको गांव स्थित बलिदानी स्थल को पर्यटन क्षेत्र के रूप में करेंगे विकसित : सुखदेव
सांसद सुखदेव भगत ने कहा कि कुडू प्रखंड के टीको गांव में वीर बुधू भगत, उनके बेटों व बेटियों के बलिदानी स्थल को राज्य सरकार के प्रयास से पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करेंगे। यहां के बच्चों को राज्य के शहीदों के बारे उनके पाठ्य-पुस्तकों में ही जानकारी मिले, इसके लिए राज्य सरकार से बातचीत कर पाठ्य पुस्तक में इस अध्याय को शामिल कराया जाएगा। शहीद वीर-बुधू भगत ने लरका आंदोलन में बड़ी भूमिका निभाई है। जल-जंगल और जमीन के लिए उन्होंने न सिर्फ अपनी बलिदानी दी है बल्कि उनके दो बेटों हलधर और गिरधर, बेटियों रूनिया और झुनिया ने भी अपनी बलिदानी दी। हम सभी को मिलकर जल-जंगल और जमीन की रक्षा के लिए कार्य करना है। सांसद ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से सरना कोड को पास कर केंद्र सरकार के पास भेज दिया गया है। हम पूरी कोशिश करेंगे कि सरना कोड लागू हो जाए।
एसएचजी को दिया गया चेक, लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण
बलिदानी वीर बुधू भगत की जयंती समारोह के मौके पर मैना बगीचा में जतरा सह विकास मेला का आयोजन किया गया। जहां पर विकास मेला के माध्यम से लोहरदगा जिले के विकास को प्रदर्शित किया गया। साथ लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने जेएसएलपीएस के 740 महिला स्वयं सहायता समूहों के बीच 3.70 करोड़ रुपये, 39 स्वयं सहायता समूहों एवं 22 ग्राम संगठनों के बीच 33.70 लाख रुपये और 527 स्वयं सहायता समूहों के बीच 18.79 करोड़ रुपये की राशि चेक के माध्यम से वितरित की। इसके साथ कई लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।
बलिदानी वीर बुधू भगत की जयंती पर इनकी रही उपस्थिति
बलिदानी वीर बुधू भगत की जयंती समारोह में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह झारखंड सरकार के समन्वय समिति के सदस्य राजेश ठाकुर, मार्केटिंग बोर्ड के चेयरमैन रविंद्र सिंह, अशोक चौधरी, अजय शर्मा, युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव अभिनव सिद्धार्थ, शाश्वत सिद्धार्थ, नगर परिषद की पूर्व अध्यक्ष अनुपमा भगत, राजेश रूद्रा, रवि रौशन बेक, सोनू कुरैशी, नेसार अहमद, अनिल कुमार, राजेश सहाय, दिनेश अग्रवाल, सुधीर अग्रवाल, शाहिद अहमद बेलू, मनोज सोन तिर्की, मुजम्मिल अंसारी, मुजिबुल रहमान, सांसद के निजी सचिव आलोक साहू, सांसद प्रतिनिधि साजिद अहमद, आयोजन समिति के अध्यक्ष, सचिव व सदस्यगण व जिला के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।