दिल्ली: लोहरदगा लोकसभा सीट से कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत ने बुधवार को संसद में गुमला में नई रेल लाइन बिछाने का मामला उठाया। उन्होने रेल मंत्री और वित्त मंत्री से गुमला में नई रेल लाइन बिछाने की मांग रखी।
कल्पना सोरेन ने कैमरून से लौटे प्रवासी मजदूरों की मुख्यमंत्री से कराई बात, हेमंत सोरेन ने कहा-झारखंड में मिलेगा पूरा सम्मान
सुखदेव भगत ने कहा कि गुमला जिला में आजादी के 75 वर्ष बीत जाने के बावजूद रेलवे लाइन नहीं बना है जबकि गुमला जिला में धार्मिक रूप से अलग-अलग धर्मो का यहां बहुत मान्यता है। यहां भगवान हनुमान का जन्मस्थली आंजन धाम है। सरना आदिवासियों का धार्मिक स्थल सिरा- सीता नाला है ।भगवान शिव का प्रख्यात मंदिर टांगीनाथ है साथ ही साथ पूरे पूर्वोत्तर भारत के परमवीर चक्र विजेता लाइंस नायक अल्बर्ट एक्का का जन्म स्थल है। लोहरदगा में रेलवे लाइन है जो गुमला से 75 किलोमीटर दूर है लोहरदगा से गुमला होते हुए कोरबा तक नई रेलवे लाइन बनाने का सर्वे भी हो चुका है गुमला में रेलवे लाइन नहीं होने के कारण इस क्षेत्र की जनता को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सांसद ने सभापति के माध्यम से संसद जो देश का सर्वोच्च पंचायत है वित्त मंत्री एवं रेलवे मंत्री से इसी वित्तीय वर्ष में लोहरदगा गुमला से होते हुए कोरबा तक नई रेलवे लाइन का कार्य प्रारंभ करने की मांग किए।