लोहरदगाः जिला के सदर थाना क्षेत्र इलाके में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। तेज रफ्तार बेकाबू पिकअप वैन तीन बाइक सवार को एक के बाद एक धक्का मारा। एक बाइक सवार को बाइक के साथ पांच किलोमीटर तक घसीटता रहा। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है और एक बाइक सवार घायल हो गया है।
बिहार के सांसद ने मांगी झारखंड सरकार से सुरक्षा, पप्पू यादव ने जेड प्लस सुरक्षा को लेकर हेमंत सोरेन को लिख चिट्ठी
दरअसल, मंगलवार को रांची-लोहरदगा मेन रोड़ पर कचहरी मोड़ के समीप पिकअप वाहन एक व्यक्ति और मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में लेकर घसीटते हुए पांच किलोमीटर तक लेकर पतराटोली तक चली गई। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। इस दौरान भाग रहे पिकअप वाहन के चालक समेत तीन लोगों को पकड़कर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सौंप दिया। दुर्घटना के बाद भाग रहे पिकअप वाहन में आग लग गई। जिसके बाद पिकअप वाहन में सवार तीन लोग वाहन से उतरकर भागने लगे। जिसे स्थानीय लोगों ने खदेड़ कर पकड़ा। इधर दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
लोहरदगा में शराब के नशे में पिकअप वैन ने तीन बाइक सवार को कुचला
5 किलोमीटर तक एक शव को घसीटता रहा
दर्दनाक हादसे में दो की मौत, एक घायल
उग्र लोगों ने पिकअप वैन को किया आग के हवाले@DC_LOHARDAGA @policelohardaga @JharkhandPolice @sukhdeobhagat #Jharkhand #JharkhandNews… pic.twitter.com/o6DV5oEp5F— Live Dainik (@Live_Dainik) January 28, 2025
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शराब के नशे में पिकअप चालक ने सबसे पहले सदर थाना क्षेत्र के अंबेडरक चौक के पास एक बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद घसीटते हुए भागने लगने लगा। इसके बाद किस्को मोड़ के पास दूसरे बाइक को टक्कर मारा। फिर पतरा टोली के पास सामने से आ रही तीसरी बाइक को टक्कर मार दिया। हादसे में दो की मौत हो गई और एक घायल हो गया। शंख नदी पुल के पास लोगों ने पिकअप वैन चालक को पकड़ा और गाड़ी में आग लगा दी। पिकअप वैन पर सवार तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।