लोहरदगा : रांची-कुडू राष्ट्रीय मार्ग-39 पर कुडू थाना क्षेत्र के राजरोम मोड़ के समीप शुक्रवार सुबह सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दुर्घटना में उसका चचेरा भाई घायल हो गया। घायल को प्राथमिक इलाज के लिए कुडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि रांची जिले के चान्हो थाना क्षेत्र के होन्हे गांव निवासी दो चचेरे भाई अजय महली व नरेश महली शुक्रवार सुबह पल्सर मोटरसाइकिल से चान्हों से कुडू की ओर आ रहे थे। इसी दौरान कुडू थाना क्षेत्र के राजरोम मोड़ के समीप मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क के बीच में बने डिवाइडर से जा टकराईं। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि मोटरसाइकिल को पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने जोरदार ठोकर मार दी। जिससे मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई थी।
धनबाद SSP प्रभात कुमार के नाम पर बना फेक फेसबुक अकाउंट, कई लोगों से किया गया संपर्क
घटना के बाद दोनों युवक सड़क में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। चान्हो थाना क्षेत्र के होन्हे गांव निवासी अजय महली व उसका चचेरा भाई नरेश महली को मौके पर पहुंची कुडू थाना पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए कुडू सीएचसी पहुंचाया। जहां जांच के बाद अजय महली को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल नरेश महली को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर किया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के उपरांत स्वजनों को सौंप दिया है। कुडू थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना को लेकर मृतक के स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है