रांची: बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने झारखंड सरकार से सुरक्षा की मांग की है। पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को चिट्ठी लिखकर कहा है कि लॉरेंस विश्नोई गैंग लगातार हत्या की धमकी दे रहा है। वे बिहार-झारखंड सहित देश-विदेश के अपराधियों और शराब माफिया के निशाने पर है।
पटना जक्शन पर अफरातफरी, AC बोगी पर जनरल यात्रियों का कब्जा, यात्रियों की छूट गई ट्रेन
पप्पू यादव ने अपने पत्र में लिखा है कि राजनीतिक कारणों से न तो केंद्र सरकार और न ही बिहार सरकार उन्हे सुरक्षा दे रही है। वे अपनी सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित हैं। वे 18वीं लोकसभा के जब से सदस्य निर्वाचित हुए है तब से उन्हे और उनके परिवार को भारी खतरा हो गया है।
खाना में आलू-सोयाबीन के साथ चूहा मिलने पर भड़के छात्र, सेंट्रल यूनिवर्सिटी के रांची कैंपस में पूरी रात छात्रों ने काटा बवाल
पप्पू यादव ने कहा है कि 2019 में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उनकी सुरक्षा में कटौती कर वाई थ्रेट सुरक्षा श्रेणी से वाई श्रेणी में कर दी है। लेकिन वाई श्रेणी की सुरक्षा के अनुसार बिहार सरकार ने कभी सुरक्षा नहीं दी। उन्हे झारखंड के कुख्यात अमन साहू गैंग का गुर्गा मयंक सिंह भी मलेशिया से धमकी दे रहा है।