उज्जैन : महाकाल मंदिर में सोमवार को होली के लिए हो रही भस्म आरती के दौरान बड़ा हादसा हो गया। गर्भ गृह में हो रही भस्म आरती के दौरान गुलाल उड़ाने से आग फैल गई, जिससे मुख्य पुजारी संजय गुरू सहित 13 लोग झुलस गए। झुलसने वालों में पुजारी और सेवक शामिल है। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसा होने के बाद मंदिर में पूजा पहले ही तरह की जारी है। आम लोगों को दर्शन करने में किसी तरह की कोई समस्या नहीं आ रही है। हादसे के दौरान घायल सेवक ने बताया कि आरती कर रहे पुजारी संजीव पर पीछे से किसी ने गुलाल डाल दिया ।गुलाल दीपक पर गिरा, संभवतः गुलाल में केमिकल होने की वजह से आग भड़क गई ।उधर, रंग-गुलाल से गर्भगृह की चांदी की दीवार को बचाने के लिए वहां फ्लैक्स लगाए गए थे, इनमें भी आग फैल गई।
उन्होंने बताया कि आग लगने के बाद कुछ लोगों ने फायर एक्सटिंग्विशर से आग पर काबू पाया ।लेकिन, तब तक गर्भगृह में मौजूद आरती कर रहे संजीव पुजारी, विकास, मनोज, सेवाधारी आनंद कमल जोशी समेत 13 लोग झुलस गए थे ।इस मामले में कलेक्टर नीरज सिंह ने बताया कि मामले की जांच के आदेश दिए हैं. एक कमेटी इसकी जांच करेगी।