रांची..माना जा रहा है कि इंडिया गठबंधन के 40 विधायक हैदराबाद या बेंगलुरु हो सकते हैं शिफ्ट । हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद इंडिया गठबंधन के विधायकों को हैदराबाद या बेंगलुरु ले जाए जाने की चर्चा है। बताया गया है कि दो चार्टेड प्लेन रांची एयरपोर्ट पर खड़ा है। फिलहाल मौसम रोड़ा बना है। मौसम के साफ होने के साथ ही सभी विधायकों को हैदराबाद या बेंगलुरु ले जाने की संभावना है। हालांकि अभी राजभवन के फैसले का इंतजार किया जा रहा है। अगर राजभवन से शपथ ग्रहण के लिए बुलावा आता है तो जाना कैसिंल भी हो सकता है । फिलहाल कांग्रेस शासित राज्यों में विधायकों को सुरक्षित रखने की तैयारी चल रही है ताकि कोई विधायक दगाबाजी ना कर दे ।