डेस्कः खूंटी-सिमडेगा रोड़ पर डोड़मा बाजार टांड के पास देर रात एसयूवी और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में दो पादरियों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। मृतकों की पहचान फादर सुशील प्रवीण तीडू और सुनील भेंगरा के रूप में हुई है। वहीं गंभीर रूप से घायल फादर जॉन्सन भेंगरा को रांची भेजा गया है।
पहड़ा राजा सोमा मुंडा की हत्या से आक्रोश, आज खूंटी बंद, अबुआ झारखंड पार्टी के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष थे सोमा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एसयूवी तोरपा से डोड़मा की ओर जा रही थी। डोड़मा बाजार टांड के पास कार ने आगे चल रहे ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद एसयूवी में आग लग गई। ग्रामीणों ने आग बुझाई और कार में सवार तीनों ईसाई धर्मगुरुओं को बाहर निकाला। सभी घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने सुशील तीडू और सुनील भेंगरा को मृत घोषित कर दिया।
कांग्रेस विधायक रामेश्वर उरांव ने पेसा को लेकर पार्टी और सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, प्रदेश प्रभारी के सामने कहा-मैं किसी बंधन में नहीं बंधा
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि टक्कर इतनी तेज थी कि वाहन ट्रक के अंदर पूरी तरह फंस गया, जिससे तत्काल बचाव कार्य शुरू करना मुश्किल हो गया। इलाके में इस हादसे से शोक की लहर है.गौर करने वाली बात है कि बीते 13 दिनों में क्षेत्र में सड़क हादसे में 9 लोगों की जान जा चुकी है, जिससे स्थानीय लोगों में प्रशासन से सड़क सुरक्षा को लेकर नाराज़गी और चिंता बढ़ती जा रही है।



