पलामू : पुलिस ने गुप्त सूचना पर वाराणसी में कार्रवाई करते हुए उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के कमांडर गौतम यादव बनारस के एक अस्पताल से गिरफ्तार किया है।पलामू एसपी के नेतृत्व में अभियान एसपी राकेश कुमार सिंह ने यह कार्रवाई की है।
रामगढ़ में CCL के बंद पड़े खदान में बड़ा हादसा, आग बुझाने गये मजदूर की मौत
बताया जाता है कि बीते दिनों मनातू थाना क्षेत्र में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में टीएसपीसी के कमांडर गौतम यादव घायल हो गया था। जिसके बाद टीएसपीसी कमांडर गौतम यादव गुपचुप तरीके से वाराणसी के एक अस्पताल में इलाज करा रहा था। इसकी गुप्त सूचना मिलने को मिली, सूचना सत्यापन के बाद पलामू पुलिस ने वाराणसी से टीएसपीसी के कमांडर गौतम यादव को गिरफ्तार करने में सफ़लता पाई।