रांची : राजधानी में क्रिसमस से लेकर नये साल तक सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किये गए है। जश्न मना रहे लोगों के रंग में भंग न पड़े इसलिए रांची पुलिस ने सुरक्षा की खास तैयारी की है खासकर महिला सुरक्षा को लेकर इस बार पुलिस खास तरीके का इंतजाम कर रही है।
पर्यटकों की सुरक्षा और हुड़दंगियों पर नकेल कसने के लिए इस बार 700 शक्ति कमांडों को उतारा जा रहा है। एसएसपी चंदन सिन्हा ने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा और मनचलों पर लगाम कसने के लिए 50 महिला शक्ति कमांडों को विशेष तौर पर लगाया जा रहा है। ये 25 दिसंबर से लेकर 15 जनवरी तक सभी पार्को के साथ दशम फॉल, जोन्हा फॉल जैसे पिकनिक स्पॉट पर पहरा देंगी। सभी पिकनिक स्पॉट पर पुलिस सहायता केंद्र बनाया गया है। नशे में गाड़ी चलाने वालों को पकड़ने के लिए कुछ खास स्थानों को चिन्ह्रित किया गया है ताकि पर्यटकों को किसी तरह की परेशानी न हो और हुड़दंगियों पर सख्ती किया जा सके।
एसएसपी ने आगे बताया कि जिले के सभी थानों को विशेष दिशा निर्देश के साथ अलर्ट कर दिया गया है। सभी पर्यटन स्थलों पर फ्लैक्स और सूचना बोर्ड लगाकर सावधानी बरतने की अपील की गई है। सूचना बोर्ड में डीएसपी और थाना प्रभारी का नंबर भी डिस्प्ले होगा ताकि पर्यटकों को किसी भी तरह की परेशानी होने पर उसका जल्द से जल्द निपटारा हो सके। आपातकाल की स्थिति में 100 और 112 नंबर पर सूचना दी जा सकती है। फॉल और झरने में डूबने की आशंका ज्यादा रहती है वहां एनडीआरएफ की टीम और गौताखोर मौजूद रहेंगे। एसएसपी ने पर्यटकों से अपील करते हुए कहा कि वो खतरनाक स्थानों पर सेल्फी नहीं ले और डूबने वाले स्थानों पर नहाने नहीं जाए ताकि वो सुरक्षित तरीके से क्रिसमस और नया साल मना सके।