रामगढ़ः मंगलवार रात रामगढ़ के भूचुंगडीह में सीसीएल के अवैध कोयला खदान में बड़ा हादसा हो गया। बंद पड़े खदान में आग लगाने से एक ठेका मजदूर की मौत हो गई।
बिहार में BDO और कार्यपालक सहायत 1.50 लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, निगरानी विभाग ने की कार्रवाई
बताया जा रहा है कि खदान करीब दो माह से आग लगी हुई थी। खदान धंसने से आग बुझाने गए ठेका मजदूर की झुलसकर मौत हो गई। मृतक की पहचान गोला थाना क्षेत्र के बंदा गांव के निवासी रविंद्र महतो के रूप में हुई है।
गया जी में चार बसों में लगी अचानक आग, बस स्टेंड में मच गई अफरातफरी
रामगढ़ जिला प्रशासन ने सीसीएल को दस दिन पूर्व आग बुझाने का निर्देश दिया था। खदान में आग लगने के बाद मजदूर की मौत से स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये है। लोगों से सीसीएल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबारी की और देर रात प्रदर्शन किया।
रामगढ़ -भूचुंगडीह के अवैध कोयला खदान में लगी आग
खदान धसने से आग बुझाने गए ठेका मजदूर की झूलसकर मौत
स्थानीय लोगों ने CCL प्रबंधन के खिलाफ किया प्रदर्शन@CCLRanchi @CoalMinistry @CoalIndiaHQ #jharkhand #ramgarh pic.twitter.com/TLE5Jt9bKJ
— Live Dainik (@Live_Dainik) May 21, 2025