दुमका : नगर थानाक्षेत्र के रानी बगान इलाके में अपराधियों ने ट्रेवल्स कंपनी के मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी है। मृतक सनोज कुमार सेन रांची और कोलकाता को चलने वाले ओम ट्रेवल्स के मैनेजर के रूप में काम कर रह था।
जानकारी के मुताबिक शनिवार रात 10 से साढ़े 10 के बीच में सनोज बस स्टेंड से गुजरने वाले बसों को रवाना करके घर जा रहा था इसी दौरान पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने घर के पास ही गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
मृतक के बड़े भाई मनोज कुमार सेन ने बताया कि किसी ने उन्हे जानकारी दी कि सनोज घर के बाहर ही गिरा हुआ है, वो वहां पहुंचे और सनोज के जैसे तैसे पकड़कर अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। अपराधियों ने सनोज की हत्या क्यों कि इस संबंध में मनोज ने बताया कि उन्हे कोई जानकारी नहीं है। पुलिस पूरे मामले की सभी एंगलों से जांच कर रही है।